घुटना— जोड़ सर्जरी पर वर्कशॉप, नर्सिंग कर्मियों को प्रशिक्षण एवं वॉक होगी
अजमेर, 31 जुलाई()। इंडियन आॅर्थोपेडिक एसोसिएशन की ओर से राजस्थान आॅर्थोपेडिक सर्जन एसोसिएशन एवं अजमेर आॅर्थोपेडिक सोसायटी के संयुक्त तत्वावधान में अजमेर में 1 से 6 अगस्त तक सरकारी व निजी आॅर्थोपेडिक चिकित्सालयों में बोन एंड ज्वाइंट वीक मनाया जाएगा।
अजमेर आॅर्थोपेडिक सोसायटी अजमेर के अध्यक्ष डॉ दीपक जैन एवं सचिव डॉ नितिन सनाढ्य ने बताया कि 1 से 6 अगस्त तक अजमेर के सभी सरकारी और निजी आॅर्थोपेडिक चिकित्सालयों में विभिन्न कार्यक्रम होंगे। उन्होंने बताया कि इस बार आयोजन की थीम ‘इच वन ट्रैन वन सेव वन’ रखी गई है। सड़क दुर्घटना पीड़ित को बचाने के लक्ष्य को ध्यान में रखकर हर एक को ट्रैन किया जाएगा। डॉ दीपक जैन ने बताया कि 3 अगस्त को अजमेर के सभी सरकारी और निजी चिकित्सालयों में नर्सिंग कर्मचारियों को बेसिक लाइफ सपोर्ट ट्रेनिंग प्रदान की जाएगी। 4 अगस्त को सुबह साढ़े छह बजे मित्तल हॉस्पिटल से एमपीएस स्कूल तक अजमेर के सभी डाक्टर्स की वॉक होगी। 6 अगस्त को अजमेर के मित्तल हॉस्पिटल में सुबह 9 से दोपहर 1 बजे तक घुटना जोड़ प्रत्यारोपण पर वर्कशॉप आयोजित होगी। इस वर्कशॉप में वीआर सिस्टम और शॉ बोन पर आॅपरेशन की तकनीक सिखाई जाएगी।
कोषाध्यक्ष मनीष ने बताया कि शेष दिनों में अजमेर के विभिन्न सामाजिक संस्थाओं व स्कूल और कॉलेजों में आॅस्टियोपोरोसिस एवं आॅस्टियोंआर्थराइटिस जागरूकता कार्यशाला आयोजित की जाएंगी। संयोजक डॉ एन एल झामरिया एवं डॉ महेश गुप्ता ने अजमेर के सभी चिकित्सकों और चिकित्साकर्मियों को स्वास्थ्य जागरूकता एवं प्रशिक्षण के सभी कार्यक्रमों में बढ़चढ़कर हिस्सा लेने की अपेक्षा की है।