राज्य स्तरीय सष्जनात्मक प्रतियोगिता का षुभारम्भ मंगलवार को

अजमेर 31 जुलाई। राजस्थान माध्यमिक षिक्षा बोर्ड द्वारा ायोजित होने वाली तीन दिवसीय राज्य स्तरीय सष्जनात्मक प्रतियोगिता का षुभारम्भ कल मंगलवार 01 अगस्त को प्रातः 11.00 बजे राजकीय केन्द्रीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, (सेन्ट्रल गर्ल्स), पुरानी मण्डी, अजमेर में होगा।
बोर्ड की सचिव ने बताया कि प्रतियोगिता में पांच स्पर्धाएं होंगी जिनमें राज्य के जिला स्तरीय प्रथम विजेता हिस्सा लेंगे। प्रतियोगिता में चित्रकला, आषुभाशण, एकलगीत, क्विज और निबन्ध प्रतियोगिता आयोजित की जायेंगी। उन्होंने बताया कि संभागीय आयुक्त व बोर्ड प्रषासक श्री सी.आर. मीणा, जिला कलक्टर डॉ. भारती दीक्षित, विषेशाधिकारी श्रीमती नीतू यादव, वित्तीय सलाहकार श्रीमती रष्मि बिस्सा, अजमेर संभाग के संयुक्त निदेषक-माध्यमिक षिक्षा श्री राजेन्द्र कुमार षर्मा, मुख्य जिला षिक्षा अधिकारी श्री ओम षंकर वर्मा, जिला षिक्षा अधिकारी श्री अनिल कुमार जोषी, अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक श्री अजय कुमार गुप्ता उपस्थित रहेंगे।
गुरूवार 03 अगस्त को प्रतियोगिता का समापन समारोह आयोजित होगा जिसमें विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को मुख्य अतिथि द्वारा पुरस्कष्त किया जायेगा।
उप निदेषक (जनसम्पर्क)

error: Content is protected !!