विद्यासागर तपोवन में विराजमान मुनि श्री संकल्प सागर जी महाराज ने कहा कि जीवन में कभी भी अपने विचारों को दूषित नहीं करना चाहिए अगर विचार दूषित है तो आचरण भी दूषित हो जाएगा और जीवन कलुषित हो जाएगा इसलिए देव शास्त्र गुरु की भक्ति से अपने जीवन को सौभाग्य पूर्ण बनाते रहो ताकि जीवन में कभी हताशा कभी ना हो निराश कभी ना हो
मुनि श्री सद्भाव सागर जी महाराज ने कहा कि जीवन में आगे बढ़े सही दिशा में बढ़े लेकिन इसके लिए जरूरी है कि हमारे जीवन में ज्ञान की उपलब्धि कितनी है जितना ज्ञान हमें होगा हम उतना ही आचरण अपना प्रस्तुत कर पाएंगे
णमोकार महामंत्र के मंत्रोच्चार से गूंज रहा है विद्यासागर तपोवन
मुनि श्री सद्भाव सागर जी महाराज के सानिध्य में प्रतिदिन हो रहे णमोकार महामंत्र अनुष्ठान में सैकड़ों की तादाद में श्रद्धालु णमोकार का जाप कर रहे हैं णमोकार चालीसा का प्रतिदिन पाठ हो रहा है
मुनि श्री संकल्प सागर जी महाराज एवं सद्भाव सागर जी महाराज की नित्य प्रवचन विद्यासागर तपोवन में प्रातकाल 8:15 हो रहे हैं 2 अगस्त को कैलाश चंद सेठी परिवार के माध्यम से णमोकार महामंत्र अनुष्ठान होगा