कनिष्ठ भू-जल वैज्ञानिक (भू-जल विभाग) संवीक्षा परीक्षा-2022

पात्रता जांच बाद 24 अभ्यर्थी साक्षात्कार के लिए सफल घोषित

अजमेर, 3 अगस्त। राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा कनिष्ठ भू-जल वैज्ञानिक (भू-जल विभाग) संवीक्षा परीक्षा-2022 के तहत 24 अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए सफल घोषित किया गया है। इन अभ्यर्थियों को साक्षात्कार की तिथि के संबंध में यथासमय सूचित कर दिया जाएगा।
आयोग सचिव ने बताया कि उक्त पदों पर सीधी भर्ती द्वारा चयन हेतु 1 अगस्त 2022 को संवीक्षा परीक्षा का आयोजन किया गया था। इस परीक्षा के अन्तर्गत पात्रता जांच के लिए अभ्यर्थियों की विचारित सूची 14 मार्च 2023 को जारी की गई थी।

error: Content is protected !!