देवनानी ने एडीए और स्मार्ट सिटी अधिकारियो के साथ किया जलभराव कॉलोनियों का निरीक्षण

– नालों में नॉन रिटर्न वॉल्व लगाने के दिए निर्देश जिससे आनासागर से लौटकर पानी ना आए
– खारीकुंई व्यापारियों से मिलकर उनकी समस्याऐं सुनी और मैयर से दूरभाष पर बात कर स्थायी पार्किग बनाने का सुझाव दिया।

अजमेर 03 अगस्त। पूर्व शिक्षा राज्य मंत्री और अजमेर उत्तर विधायक वासुदेव देवनानी ने गुरुवार को जलभराव की समस्या से ग्रसित अपनी विधानसभा क्षेत्र की पुष्कर रोड़ स्थित कॉलोनी का निरीक्षण किया। देवनानी के साथ अजमेर विकास प्राधिकरण और स्मार्ट सिटी के अधिकारी भी मोजूद रहे। देवनानी ने महावीर कॉलोनी सहित कई जगहों पर पहुंचकर वहां जलभराव के हालातो को देखा और मौके पर मौजूद अधिकारियो को समाधान के निर्देश दिए। देवनानी ने कॉलोनियों में पहुंचकर वहा के लोगो की भी समस्याएं सुनी और समाधान के लिए उनके सुझाव भी मांगें।
देवनानी ने निरीक्षण के दौरान मौजूद एडीए के अधिकारी राजेंद्र कुड़ी और स्मार्ट सिटी के अधिकारी जोगाराम से कहा कि महावीर कॉलोनी व अरिहंत कॉलोनी के बीच स्थित नाले पर पैराकोटा वॉल बनाने का सुझाव दिया। जिस पर अधिकारियों ने अपनी स्वीकृति प्रदान की। इसके अतिरिक्त भट्टे वाली गली के अन्त में स्थित पाथ-वे पर बनी पुलिया को चौडी करने का सुझाव दिया। जिससे नाले का पानी सुगमता से निकल सके।
देवनानी ने इसके अतिरिक्त महावीर कॉलोनी के बाहर मुख्य रोड़ स्थित नाली को भट्टे वाली गली तक व स्मार्ट सिटी द्वारा जो नाली ऋषि उद्यान लवकुश गार्डन के नाले तक बनायी जा रही थी उसे क्षेत्रवासियों की मांग पर उसे मुस्लिम धोबी कब्रिस्तान तक बनाने के निर्देश प्रदान किये।
देवनानी ने आनासागर झील के अन्दर किनारों पर डाले गये मलबे व मिट्टी को हटाने का सुझाव भी दिया। जिससे आनासागर की भराव झमता बढ़ सके।
देवनानी ने महावीर कॉलोनी में भरने वाले पानी की समस्या हेतु महावीर कॉलोनी से पानी के निकास वाले पाइप को बड़े आकार का लगाने व उनमें नॉन रिर्टन वाल्व लगाने का सुझाव दिया। जिससे आनासागर का पानी कॉलोनी में नही आ सके। इस अवसर पर देवनानी के साथ शहर जिलाध्यक्ष रमेश सोनी उपस्थित रहे व उनके द्वारा मांग की गई स्मार्ट सिटी के वाहनों के आवागमन से जो भट्टे वाली गली क्षतिग्रस्त हुई है उसे भी दुरस्त कि जावे।
देवनानी ने निगम आयुक्त से दूरभाष पर वार्ता कर विगत एक माह से पुष्कर रोड़ मुख्य सड़क पर बन्द स्टी्रट लाईट को चालु करने के निर्देश प्रदान किये। ज्ञात रहे कि वर्तमान में सावन माह में इस मुख्य सड़क से कावड़िये भी अधिक संख्या में निकलते है एवं वर्षाकाल होने के कारण रात्री में स्ट्रीट लाईट के अभाव में दुर्घटना होने की संभावना अधिक रहती है।
देवनानी ने खारकुंई में कल जो ऑटो चालक व ट्रांसपोर्ट व्यवसायी द्वारा स्थानीय व्यापारियों के साथ दुर्वयवहार किया उन व्यापारियों से सम्पर्क कर उनकी व्यथा सुनी व महापौर से आबादी वाले क्षेत्र में ट्रांसपोर्ट व्यवसाय व अवैध पार्किग के स्थान पर विधिवत पार्किक बनाने हेतु सुझाव प्रदान किये। इस दौरान मण्डल अध्यक्ष प्रकाश बंसल, पार्षद रमेश चेलानी, मनीष गवालानी, हीरानन्द दुलानी, तुलसी भाई, रमेश रामलख्यानी, गोविन्द जैनानी व अन्य व्यापारी उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!