अजमेर । महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति अजमेर के संयोजक एवं पूर्व विधायक डॉ श्रीगोपाल बाहेती राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक डॉ राजकुमार जयपाल अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के निवर्तमान उपाध्यक्ष कुलदीप कपूर फकरे मोइन महासचिव शिव कुमार बंसल ओबीसी विभाग के जिला अध्यक्ष मामराज सेन डॉ संजय पुरोहित ने माननीय सुप्रीम कोर्ट द्वारा राहुल गांधी पर मानहानि के मुकद्दमे में सजा पर रोक के फैसले का स्वागत किया है । कांग्रेसियों ने एक संयुक्त वक्तव्य जारी कर बताया कि कांग्रेसी नेता राहुल गांधी पर मानहानि के मुकदमे ने सजा पर रोक का सुप्रीम कोर्ट का फैसला स्वागत योग्य है ।यह सच्चाई एवं न्याय की जीत है। उन्होंने बताया कि देश की जनता की आवाज अब फिर संसद में गूंजेगी । सुप्रीम कोर्ट द्वारा राहुल गांधी की सजा पर रोक का फैसला करके लोकतंत्र की आवाज को मजबूत किया है ।जनता के अधिकारों के लिए राहुल गांधी नए जोश के साथ संसद में संघर्ष करेंगे।
डॉ राजकुमार जयपाल
उपाध्यक्ष राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी
मोबाइल9414400000