दिनांक 4 अगस्त 2023: राजस्थान महिला कल्याण मण्डल चाचियावास के द्वारा कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रन्स फाउण्डेशन के सहयोग से संचालित एक्सेस टू जस्टिस फाॅर चिल्ड्रन परियोजना के अन्तर्गत बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के तहत महिला एवं बाल अपराध शाखा इन्चार्ज पुलिस उप अधिक्षक श्री नेमीचन्द, बाल कल्याण समिति अध्यक्ष श्रीमती अंजली शर्मा, सहायक निदेशक बाल अधिकारिता विभाग श्री संजय सांवलानी, बाल सम्प्रेषण गृह अधीक्षक श्री अभिषेक गुजराती, मानव तस्करी विरोधी ईकाई प्रभारी श्री कानाराम जाखड़ कार्यक्रम समन्वयक नानूलाल प्रजापति एवं जिले के पुलिस बाल कल्याण अधिकारियों ने संयुक्त रूप से बाल विवाह रोकथाम एवं जागरूकता हेतु संस्था द्वारा तैयार पेम्पलेट का विमोचन किया।
संस्था निदेशक श्री राकेश कुमार कौशिक ने बताया कि संस्था के द्वारा बाल विवाह रोकथाम एवं जागरूकता के लिए प्रथम चरण में जिले के 150 गाॅवों में समुदाय के लोगों से लगभग 3 लाख शपथ पत्र भरवाए जाएंगे एवं ग्राम पंचायतों के साथ मिल कर इन सभी गाॅवों को बाल विवाह मुक्त घोषित करवाया जाएगा। इस कार्य में संस्था के 15 कम्यूनिटी सोशियल वर्कर समुदाय एवं विभिन्न स्टेक होल्डर्स के साथ मिलकर बाल विवाह की रोकथाम एवं जागरूकता के लिए कार्य करेंगे।
कार्यक्रम समन्वयक नानूलाल प्रजापति ने पुलिस लाइन सभागार में आयोजित आॅपरेशन खुशी 7 की समन्वयन बैठक में पेम्पलेट का विमोचन कराते हुए बताया कि संस्था टीम के द्वारा अजमेर सहित नागौर, बीकानेर, चुरू और झुन्झुनु में इस पेम्पलेट का वितरण कर समुदाय के लोगों को बाल विवाह नहीं करने के लिए जागरूक किया जाएगा। पाॅचों जिलों में संस्था द्वारा 750 गाॅवों को बाल विवाह मुक्त कराने का लक्ष्य निर्धारित किया है। इस पेम्पलेट को बनाने में दिल्ली के आई.ई.सी. एक्सपर्ट श्री पीयूष पोद्दार एवं श्री आयुष पोद्दार का विशेष सहयोग रहा है।
(राकेश कुमार कौशिक)
निदेशक
मो.न. 9829140992
