देवनानी ने कहा की सब डिवीजन पर उत्तर विधान सभा में पूर्व में स्वीकृत कराये। इनके अलावा 13 ट्यूबवेल खुद चुके है। काजीपुरा पंपहाउस पर दो, हरीभाऊ पंपहाउस कर दो, आनासागर फिल्टर प्लांट पर दो, बीके कौल नगर में एक, वैशाली नगर सब डिविजन पंप हाउस पर 3, बस स्टैंड 3 खुद चुके है। इसके अलावा अन्य 13 टयूबवेल के प्रस्तावों के ऐस्टिमेट तैयार कराये जा रहे है।
देवनानी ने राज्य सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा की कांग्रेस सरकार की लापरवाही तो यहां तक दिखती है कि 4 साल पहले स्वीकृत हुई रातीडांग क्षेत्र में पानी की टंकी जो अमृत योजना प्रथम में स्वीकृत हुई थी जो आज तक शुरू भी नहीं हुई है। इसके अलावा लोहागल माकड़वाली क्षेत्र में जल जीवन मिशन के तहत स्वीकृत पानी की टंकी जो आज तक बननी शुरू भी नहीं हुई है उस और भी ध्यान देते तो बेहतर होता। देवनानी ने कहा की जिन 287 करोड़ के प्रस्ताव भेजे जाने के बात धर्मेंद्र राठौड़ कर रहे है इनमे से 186 करोड़ की राशि तो केंद्र सरकार ने अमृत योजना चरण 2 के तहत 6 माह पूर्व स्वीकृत कर दी है और उनके प्रस्ताव तो धर्मेंद्र राठौड़ के अजमेर आने से पहले भिजवाए जा चुके है ।
देवनानी ने राठौड़ पर सवाल खड़े करते हुए कहा की सिर्फ चुनावी समय को देखते हुए वे खुद के लिए बंजर जमीन में खुद की जगह तलाशने के लिए सत्ता का दुरुपयोग करने के साथ ही आमजन को गुमराह करने का प्रयास कर रहे है। जबकि जनहित के कामों को लेकर सारे रिकॉर्ड विधानसभा की कार्यवाही में उल्लेखित है। देवनानी ने कहा कि बीसलपुर बांध पुरा भरा होने के बावजूद भी शहर में पेयजल सप्लाई 96 से 108 घण्टे में की जा रही है।