संगति करो अच्छे लोगों की – मुनि श्री संकल्प सागर जी महाराज

विद्यासागर तपोवन में आयोजित धर्म सभा को संबोधित करते हुए मुनि श्री संकल्प सागर महाराज ने कहा की जीवन को सर्वोच्च ऊंचाइयों पर ले जाना है तो अच्छे लोगों की संगति करो इनसे आचरण भी अच्छा बनता है एवं व्यवहार में भी कुशलता आती है कुसंगति होने से घर परिवार सब बिगड़ जाते हैं और जीवन भर अपमान सहने को मिलता है

मुनि श्री सद्भाव सागर जी महाराज ने प्रवचन देते हुए कहा कि आत्मा का स्वभाव विशुद्ध रूप है सदैव विशुद्ध की ओर आगे बढ़ते रहें और अपने भावों में निर्मलता बनाए रखें
णमोकार महामंत्र अनुष्ठान में आज विमल चंद अजमेरा पंचशील वालों ने आचार्य विशुद्ध सागर जी महाराज के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन किया और दोनों मुनि श्री के बाद प्रचलन का सौभाग्य प्राप्त किया जागृति मंच अजमेर द्वारा अजमेरा परिवार का अभिनंदन किया गया

संस्कारों की पाठशाला
मुनि श्री सद्भाव सागर जी महाराज के सानिध्य में रविवार को प्रातः काल 7:30 से संस्कारों की पाठशाला कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा जिसमें 5 साल से लेकर 15 साल तक के बच्चे धार्मिक शिक्षा ग्रहण करते हैं
विद्यासागर तपोवन में दोनों मुनि श्री के प्रवचन प्रतिदिन 8:15 से हो रहे हैं

error: Content is protected !!