तपस्वी देवराज जी खाब्या व उनकी धर्मपत्नी चंद्रा जी खाब्या का स्वागत अभिनंदन

*लियो क्लब बिजयनगर रॉयल के पदाधिकारियो ने किया तपस्वी देवराज जी खाब्या व उनकी धर्मपत्नी चंद्रा जी खाब्या का स्वागत अभिनंदन*

*बिजयनगर :* लियो क्लब बिजयनगर रॉयल द्वारा क्लब सदस्य विनीत खाब्या के पिता देवराज खाब्या व उनकी माता चंद्रा खाब्या के जोड़े से 9 की तपस्या के उपलक्ष में उनके निवास स्थान पर उनका शॉल व माला पहनाकर स्वागत अभिनंदन किया गया!

इस अवसर पर प्रांतीय कोर्डिनेटर अमित लोढ़ा ने लियो क्लब बिजयनगर रॉयल की तरफ से तपस्वी देवराज खाब्या व चंद्रा खाब्या के द्वारा जोड़े से तपस्या की अनुमोदना की और कहा कि तपस्या कर्म निर्जरा और आत्मा की शुद्धि का एक सशक्त माध्यम है।

अभिनंदन के दौरान लियो प्रांत 3233ई2 के प्रांतीय प्रवक्ता लियो अक्षत जैन,लियो कन्वीवर अनिल भंडारी,क्लब अध्यक्ष सीए मोहित कावड़िया, सचिव संस्कार जैन कोषाध्यक्ष दीपक जोगड़, विकास गोखरू, पुनित जैन, विर्मश जैन, शुभम छाजेड़, संयम रांका,वैभव खाब्या सहित सभी लियो सदस्य एवं उनके परिवारजन उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!