राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान अजमेर के अतिथि अनुदेशकों ने ज्ञापन दिया

आज राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान अजमेर के समस्त अतिथि अनुदेशक कलेक्ट्रेट ऑफिस अजमेर पर सैकड़ो की संख्या में एकत्रित होकर मुख्यमंत्री महोदय राजस्थान सरकार के नाम कलेक्ट्रेट महोदय को ज्ञापन दिया।
मालूम हो की अतिथि अनुदेशको को 8 माह का ही वेतन दिया जा रहा है।
इन अनुभवी अतिथि अनुदेशको हटा कर सारे CTI वालों को लगाने की नीति जारी की जा रही है। जो की अनुचित है ।
अतिथि अनुदेशक वर्षो से राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में अपनी सेवाएं दे रहे है। इनको संविदा अधिनियम 2022 के तहत राजकीय सेवाओं में शामिल किया जाना चाहिए।
उल्लेखनीय है कि आज उमेश शर्मा, मिथलेश शर्मा, विजय माथुर, अनोप सिंह, दीपक उदय, कृष्ण कांत, रंजना शर्मा, मयूर कच्छावा, अनिल शर्मा, अरुषि शर्मा, नरेंद्र सिंह, नवीन जांगिड़, हिमांशु टाक, दिलीप कुमावत, प्रतीक सिंगोदिया, लाल सिंह, सूर्य प्रकाश आदि सैकड़ो की संख्या में उपस्थित होकर रैली के रूप में कलेक्ट्रेट पहुंचे और कलेक्ट्रेट साहब को ज्ञापन दिया। इस पर कलेक्ट्रेट साहब ने आश्वासन दिया की वह अतिथि अनुदेशक की पीड़ा को को संज्ञान में लेते हुए उचित सकारात्मक कार्यवाही करेंगे।

error: Content is protected !!