युवा कांग्रेस ने मनाया 63 वां स्थापना दिवस

युवाओं के भविष्य को लेकर लिये गये कई महत्वपूर्ण निर्णय
आज दिनाक 9 अगस्त 2023 – भारतीय युवा कांग्रेस के 63वे स्थापना दिवस पर अजमेर शहर जिला यूवा कांग्रेस के नेतृत्व में आज शाम 5 बजे पुष्कर रोड स्थित समारोह स्थल में एक बैठक का अयोजन किया गया ।
यह जानकारी देते हुए जिलाध्यक्ष मोहित मल्होत्रा बताया की दुनिया के सबसे बड़े युवा संगठन भारतीय युवा कांग्रेस के 63वे स्थापना दिवस पर आज शाम 5 बजे पुष्कर रोड स्थित समारोह स्थल पर अजमेर युवा कांग्रेस की एक बैठक आयोजित की गई जिसमे सर्वप्रथम युवा कांग्रेस के स्थापना दिवस पर युवा कांग्रेस जिन्दाबाद और झंडे फेराते हुऐ युवा कांग्रेस का स्थापन दिवस मनाया गया साथ ही स्थापना दिवस पर अजमेर शहर के यूवाओ के 18 वर्ष से 35 वर्ष के यूवाओ के लिए अजमेर शहर में शिक्षा, रोजगार और छोटे कारोबार के लिए अजमेर युवा कांग्रेस के नेतृत्व एक समूह का अयोजन करेगी जो निम्न बिंदुओ पर प्रशासन व सरकार से लड़ाई लड़ कर यूवाओ के लिए कार्य करेगी जिसके मध्य नजर मुख्य तीन बिंदुओ पर चर्चा हुई
1. जिले में सभी सरकारी व निजी स्कूल और कॉलेज शिक्षण संस्थानों पर विद्यार्थियों के साथ होने वाली समस्याओं पर रोक लगाते हुऐ उन समस्या का निवारण किया जायेगा।
2. अजमेर यूवाओ के रोजगार के संबंध में अजमेर में शिक्षा, मार्केटिंग, आईटी, मैकेनिल, ऑटोमोबाइल, जैसे सभी संस्थानों से बातचीत कर अजमेर में जिला स्तर पर रोजगार सम्मेलन का अयोजन करवाने हेतु जिसमे जिले की लगभग 100 संस्थान भाग ले जिसकी मदद से अजमेर युवा कांग्रेस के प्रयास रहेंगे की लगभग अजमेर के 1000 यूवाओ को उस युवा कांग्रेस द्वारा प्रथम रोजगार सम्मेलन में रोजगार मिल सके।
3. अजमेर शहर के यूवाओ के लिए छोटे कारोबार की शुरुवात करवाने हेतु सरकार से मिलने वाली सुविधाएं और शुरुवात करने में प्रशासन के नियम कानून में रियायत करवाई जायेगी।
अजमेर युवा कांग्रेस द्वारा इन मुख्य तीनों बिंदुओं पर सरकार व प्रशासन द्वारा मिलने वाली सभी प्रकार की सुविधाओ साथ ही सभी संस्थाओं द्वारा यूवाओ के हक की सुविधाओ से वंशित 18 वर्ष से 35 वर्ष के यूवाओ के लिए अजमेर युवा कांग्रेस एक मुहिम चलाएगी साथ ही एक समूह के जरिए हर क्षेत्र में यूवाओ को जोड़ते हुए उनकी हर समस्या का समाधान करेगी। जिसका शुभारंभ जल्द आगामी दिनों में युवा कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व द्वारा अजमेर में किया जायेगा।
बैठक में उपस्थित युवा कांग्रेस के पदाधिकारीगण में अकबर हुसैन, पवन ओड, शोएब अख्तर, जितेंद्र मोटवानी, पायल जैन, अनुराग रायपुरिया, शाहबाज खान, निर्मल पारीक, तोसिफ अहमद, धीराज खोरवाल, ओमप्रकाश मंडावरा, फजलुर खान आदि युवा कांग्रेस जिले के पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहें।

(मोहित मल्होत्रा)
जिलाध्यक्ष

error: Content is protected !!