दिनांक 10.08.2023 जिला परिषद, अजमेर। श्रीमती सुशील कंवर पलाडा, जिला प्रमुख द्वारा जिले के ग्रामीण क्षेत्रों के प्रवास एवं जिला परिषद आपके द्वार शिविरों के दौरान, जिला परिषद सदस्यगण, पंचायत समिति सदस्यगण, सरपंचगण, जनप्रतिनिधिगण एवं ग्रामीणजन द्वारा अजमेर जिले में विभिन्न जनउपयोगी कार्यो की मांग की गई थी। प्राप्त प्रस्तावों को जिला प्रमुख ने अति आवश्यक श्रेणी मे रखते हुऐ तत्काल ही चिन्हीत कर कार्यवाही करने के निर्देश प्रदान किये गये थे। जिला प्रमुख ने अपने जिला परिषद आपके द्वार शिविरों में ग्रामीणजन को आश्वस्त किया था कि आपके क्षेत्र मंे विकास में कोई कमी नहीं छोडी जायेगी किसी भी तबके, जाति, व क्षेत्र को विकास से अछूता नहीं रखा जायेगा पार्टी पाॅलिटिक्स को छोड विकास हर ढाणी व गांवों तक पहुचाया जायेगा। उसी के अनुसरण में जिला प्रमुख ने 1 करोड 78 लाख 50 हजार की राशि के 59 विकास कार्यो को अनुमोदित कर स्वीकृित जारी करने के निर्देश मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद अजमेर को प्रदान किये है। अनुमोदित कार्यो में हैण्डपंप, ट्यूबवैल, सार्वजनिक झालरा, रोड़ लाईट, सडक मय नाली, श्मशान घाट विकास कार्य, टिनशेड एवं सार्वजनिक पुस्तकालय भवन एवं अन्य विकास के कार्यो का अनुमोदन किया गया है।
श्रीमती सुशील कंवर पलाडा, जिला प्रमुख अजमेर ने उक्त स्वीकृतियों के संबंध में कहां की मेरे द्वारा समस्त ब्लाक स्तरीय जिला परिषद आपके द्वार शिविरों में ग्रामीणजन, क्षेत्रिय जनप्रतिनिधिगण व जिला परिषद सदस्यगण द्वारा विभिन्न जनकल्याणकारी व जनउपयोगी कार्यो की मांग की गई थी मेरे द्वारा सभी को आश्वस्त किया गया था कि शीघ्र ही विकास कार्यो को कराया जायेगा उसी के मध्यनजर आज करीब 1 करोड 78 लाख 50 हजार की राशि के 59 विकास कार्यो की स्वीकृति प्रदान की है। कार्यो की स्वीकृती में लगभग सभी ग्राम पंचायतो को कवर किया गया है व हर ढाणी व ग्राम तक विकास पहुचे इसकी पूर्ण कोशिश की गई है।
दीपक कादीया
7737597589