विधायक भदेल के प्रदर्षन को बताया बेबुनियादी

प्रदर्षन के नाम पर रास्ता जाम कर किया लोगो के साथ अभ्रद व्यवहार

नरेष सत्यावना
आज दिनांक 12 अगस्त 2023 – जनसेवक पार्षद नरेष सत्यावना ने आज दक्षिण विधायिका अनिता भदेल द्वारा किये गये धरने प्रदर्षन को बताया बेबुनियादी व ठकोसला।
यह जानकारी देते हुए जनसेवक नरेष सत्यावना ने बताया कि आज दक्षिण की विधायिका अनिता भदेल द्वारा पुलिस चौकी चौराहा राजा साईकिल पर जो मंहगाई व बिजली को लेकर धरना प्रदर्षन किया गया है वह बिल्कुल बेबुनियादी व झूठा है। विधायक द्वारा दक्षिण क्षेत्र में जहा भी सड़क आदि का निर्माण कराया गया है वह मुख्य सड़क ना होकर मात्र कुछ कॉलोनियों में ही है। प्रदर्षन में कांग्रेस सरकार व माननीय अषोक गहलोत सरकार को अखाना गया है। हॉल ही में राजस्थान के यषस्वी माननीय मुख्यमंत्री द्वारा घरेलु उपभोक्ताओं का फयूल सरचार्ज समाप्त करने की ऐतिहासिक घोषणा की हैै। प्रदर्षन में जो भी बाते रखी गयी वह बिल्कुल अमानीय है। विधायक द्वारा यह कहा गया है कि क्षेत्र में सड़क, नाली आदि का निर्माण पर्याप्त रूप से नहीं है जबकि 20 वर्षो से वह स्वयं ही विधायक पद पर काबिज है फिर भी क्षेत्र में अगर विकास नहीं हो रहा है तो इसका जिम्मेदार कौन है। स्मार्ट सिटी के तहत विधायक रहकर भी यह विकास कार्य नहीं करा पाई फिर भी क्षेत्र में विकास को अखाना जा रहा है जो कि हास्यपद है। प्रदर्षन के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा जनता को काफी परेषानी का सामना करना पड़ तथा कई बार तो आमजन के साथ अभद्र व्यवहार भी किया गया और प्रषासन मात्र मुक बन कर बैठा रहा।
इस को लेकर जनसेवक पार्षद नरेष सत्यावना ने विधायक के उक्त प्रदर्षन को बेबुनियादी बताया है।
(नरेष सत्यावना)
पार्षद एवं जनसेवक
मो. 7023305967

error: Content is protected !!