महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति अजमेर द्वारा 111 तिरंगे का वितरण

अजमेर ।आजादी की 77वीं वर्षगांठ पर महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति अजमेर द्वारा समिति के संयोजक एवं पूर्व विधायक डॉ श्रीगोपाल बाहेती के नेतृत्व में आज आगरा गेट पर 111 तिरंगे का आमजन को वितरण किया ।
इस अवसर पर पूर्व विधायक डॉ बाहेती ने कहा कि कांग्रेस पार्टी 135 साल पूरे कर चुकी है, जिसमें गौरवशाली इतिहास छिपा हुआ है। कांग्रेस ने देश की आजादी में बहुत बड़ी भूमिका निभाई और उस दौरान पार्टी के सैकड़ों नेता और कार्यकर्ता शहीद हुए थे। आजादी की लड़ाई के बाद भारत के विकास की गाथा भी सिर्फ कांग्रेस ने ही लिखी। महात्मा गांधी से लेकर राजीव गांधी तक कई नेताओं ने शहादत दी। 28 दिसंबर 1885 को बनी कांग्रेस पार्टी सिर्फ एक राजनैतिक दल नहीं बल्कि एक विचारधारा के रूप में पूरे देश में है।

उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी, मदन मोहन मालवीय, सुभाषचंद्र बोस, डॉ. भीमराव अंबेडकर, जवाहरलाल नेहरू, मौलाना आजाद, इंदिरा गांधी, राजीव गांधी, मनमोहन सिंह जैसे दिग्गज नेता कांग्रेस में शामिल रहे। देश में कांग्रेस ने सभी वर्गों के लिए काम किया। हरित क्रांति, दूध क्रांति, संचार और इंटरनेट आदि की देन कांग्रेस सरकार की है।

उन्होंने सभी आमजन से आजादी का जश्न हर्षोल्लास के साथ मनाने का आह्वान किया।

इस अवसर पर महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति के सहसंयोजक शक्ति प्रताप सिंह राठौड़ जवाहर फाउंडेशन के प्रभारी शिव कुमार बंसल उमेश कुमार शर्मा मेहराज खान पार्षद भरत यादव भंवर बहादुर चीता हनुमान छीपा पुरुषोत्तम यादव चेतन पवार सुरेश राठौड़ सलीम पठान रमेश भारती आदि ने आमजन को तिरंगा वितरित किया।

error: Content is protected !!