उत्तर पश्चिम रेलवे अजमेर मंडल पर 14 अगस्त को लोगों के संघर्ष एवं बलिदान की याद में विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के रूप में मनाएगा। इस अवसर पर रेलवे स्टेशनों पर प्रदर्शनी एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।
अजमेर मंडल के अजमेर, आबू रोड व भीलवाड़ा रेलवे स्टेशनों पर प्रदर्शनी लगाई जाएगी। इस अवसर पर स्वतंत्रता सेनानियों व उनके परिजनों को आमंत्रित किया गया है जिन का सम्मान किया जाएगा । इन सभी रेलवे स्टेशनो पर होने वाले विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस पर लगने वाली प्रदर्शनी कार्यक्रम का उद्घाटन स्वतंत्रता सेनानी के हाथों से करवाया जाएगा। उद्घाटन समारोह में राष्ट्रगान व देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति भी होगी। अजमेर स्टेशन पर प्रदर्शनी का शुभारंभ दिनांक 14.08.2023 को प्रातः 10:30 बजे किया जाएगा । इस अवसर पर स्वतंत्रता सेनानी एवं उनके परिवारजन और रेलवे अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहेंगे।
मुख्य जनसंपर्क निरीक्षक अजमेर