विद्यासागर तपोवन में आज आयोजित कार्यक्रम में मुनि श्री सद्भाव सागर जी महाराज ने कहा कि जन्म तो हर इंसान लेता है सार्थक कौन कर पाता है मुझे इस बात की खुशी है कि मैं अपने जीवन को आचार्य विशुद्ध सागर जी महाराज के चरणों में अर्पित कर दिया और आज मेरा जीवन सार्थक हो गया मुनि श्री सद्भाव सागर जी महाराज का अवतरण दिवस धूमधाम से मनाया गया इस अवसर पर रामगढ़ अहमदाबाद डूंगरपुर उदयपुर से काफी तादाद में श्रद्धालुओं का आना हुआ और सभी ने मुनि श्री को श्रीफल अर्पित कर आशीर्वाद प्राप्त किया मुनि श्री संकल्प सागर जी महाराज ने अपना आशीर्वाद बाहर से पधारे हुए सभी भक्तों को दिया
कार्यक्रम में पुरूषार्थ देशना ग्रंथ का विमोचन भी हुआ विमोचन करने में बाबूलाल जैन रमेश चंद जैन कुमुद चंद सोनी कैलाश चंद्र सेठी सुनील जैन मुख्य रूप से थे
संध्या काल में णमोकार महामंत्र अनुष्ठान का भव्यता के साथ आयोजन किया गया जिसमें श्रद्धालुओं ने णमोकार महामंत्र का पाठ किया एवं णमोकार चालीसा के माध्यम से भक्ति की
15 अगस्त को होगा प्रतिक्रमण कार्यक्रम ,एक शाम देश के नाम,
15 अगस्त को शाम 6:30 बजे से प्रतिक्रमण कार्यक्रम मुनि श्री सद्भाव सागर जी महाराज द्वारा कराया जाएगा उसके पश्चात एक शाम देश के नाम कार्यक्रम में अजमेर जैन समाज के प्रतिभावान छात्र छात्राएं देशभक्ति गीतों पर अपनी प्रस्तुति देंगे