अणुव्रत समिति का नशा मुक्ति अभियान

*अणुव्रत समिति अजमेर द्वारा विद्यार्थियों के लिए व्यसन मुक्ति की जागरूकता हेतु निबंध प्रतियोगिता का आयोजन*
शैक्षणिक संस्थाओं के केंद्र अजमेर शहर की विभिन्न शिक्षण संस्थाओं में विद्यार्थियों की रचनात्मक लेखन अभिव्यक्ति को प्रोत्साहन देने हेतु व्यसन मुक्ति की दिशा में एक सार्थक प्रयास के रूप में एक निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है ।
अणुव्रत समिति अजमेर के अध्यक्ष बी.एल सामरा ने जानकारी देते हुए बताया कि इस वर्ष को अणुव्रत अमृत महोत्सव के रूप में मनाया जा रहा है, जिसके अंतर्गत अणुव्रत विश्व भारती सोसायटी द्वारा राष्ट्रव्यापी आयोजन किए जा रहे हैं । विद्यार्थियों में व्यसन मुक्ति जागरण संदेश हेतु नगर की विभिन्न शिक्षण संस्थाओं में एक निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। निबंध का विषय “नशा विनाश का द्वार” रहेगा। निबंध प्रतियोगिता में विचार अभिव्यक्ति के आधार पर विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया जाएगा। इस प्रतियोगिता में कक्षा 9 से कक्षा 12 तक के सभी विद्यार्थी भाग ले सकते हैं ।प्रतियोगिता सभा भवन अथवा संबंधित विद्यालय में दिनांक 19 अगस्त शनि वार को आयोजित होगी जिसमे आप सभी महानुभावो का समर्थन और सहयोग अपेक्षित है। प्रतियोगिता के लिए लेखन सामग्री अणुव्रत समिति के सौजन्य से प्रदान की जाएगी। इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य बच्चों मे अणुव्रत के भाव व्यसन मुक्ति, सदाचार और नैतिकता का विकास करने के साथ *सुधरे व्यक्ति, समाज व्यक्ति से, राष्ट्र स्वयं ही सुधरेगा*सन्देश स्वस्थ समाज की रचना के लिए प्रसारित करना है, इसी पावन उद्देश्य के लिए पूज्य गुरुदेव राष्ट्रसंत आचार्य तुलसी द्वारा अणुव्रत आंदोलन का सूत्रपात किया गया था,जिसके 75 वर्ष पूरे होने के अवसर पर यह वर्ष अणुव्रत अमृत महोत्सव के रूप में मनाया जा रहा है। यह सुखद संयोग है कि हमारे राष्ट्र की आजादी का अमृत महोत्सव भी इस समय चल रहा है तो हम सब मिलकर कुरीतियों और भ्रष्टाचार के खिलाफ एक अभियान “असली आजादी अपनाओ* मे सहभागी बनकर अणुव्रत अमृत महोत्सव मनाये।
🙏जय जिनेन्द्र !!🙏

बी एल सामरा अध्यक्ष, अणुव्रत समिति अजमेर

error: Content is protected !!