प्राध्यापक (संस्कृत शिक्षा) प्रतियोगी परीक्षा-2022

हिन्दी, अंग्रेजी, व्याकरण, सामान्य व्याकरण एवं साहित्य विषय के वांछित दस्तावेज प्रस्तुत न करने वाले अभ्यर्थियों को अंतिम अवसर

अजमेर, 16 अगस्त। राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा प्राध्यापक (संस्कृत शिक्षा ) प्रतियोगी परीक्षा-2022 के हिन्दी, अंग्रेजी, व्याकरण, सामान्य व्याकरण एवं साहित्य विषय की काउंसलिंग दौरान तथा प्रदत्त अवसरों में भी वांछित दस्तावेज प्रस्तुत न करने वाले अभ्यर्थियों को अंतिम अवसर दिया गया है।

आयोग सचिव ने बताया कि 5 अगस्त 2023 को उक्त परीक्षा के तहत 5 विषयों की काउंसलिंग का आयोजन किया गया था। इसमें उपस्थित रहे कतिपय अभ्यर्थियों द्वारा पर्याप्त अवसर दिए जाने के उपरांत भी वांछित दस्तावेज आयोग को प्रस्तुत नहीं किए गए हैं। ऐसे अभ्यर्थी 18 अगस्त 2023 तक दस्तावेजों को आवश्यक रूप से आयोग में प्रस्तुत करें अन्यथा वांछित दस्तावेज के अभाव में पात्रता निरस्त करते हुए परिणाम में विचारित नहीं किया जाएगा। इसकी समस्त जिम्मेदारी स्वयं अभ्यर्थी की होगी। संबंधित अभ्यर्थियों को एसएमएस तथा पत्र के माध्यम से सूचित किया जा रहा है।

error: Content is protected !!