दिव्यांगो बच्चों के संग ध्वजारोहण

अजमेर, दिनांक 15 अगस्त 2023, जैन सोशल गु्रप क्लासिक, अजमेर द्वारा दिव्यांग बच्चों के संग अद्वैत -सेन्टर फॉर एक्सीलेंस इन थेरेपी एण्ड एज्युकेशन पंचशील पर दिव्यांग बच्चों के संग आयोजित स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि अजित लोढा अध्यक्ष, जैन सोशल ग्रुप क्लासिक, प्रदीप कोठारी पूर्व अध्यक्ष जे.एस.जी. अंशूल नाहर, नरेश नाहर कार्यकारिणी सदस्य, राजकुमार बोथरा कार्यकारिणी सदस्य, विपिनजैन, क्षमा.आर.कौशिक, राकेश कुमार कौशिक, पूजा गुप्ता आदि द्वारा झण्डारोहण कर किया । श्री लोढा ने जानकारी देते हुए बताया दिव्यांग बच्चों ने देष भक्ति गाने पर सुन्दर प्रस्तुति देकर सबका मन मोह लिया व अद्वैत सेन्टर के दिव्यांग बच्चों के लिए ग्रुप के माध्यम से शाला गणवेश उपलब्ध करवायी जायेगी । जे.एस.जी ग्रुप कोटवाल, अजय बाफना, सुनीता कोठारी, आशिमा लोढा, हेमराज कोठारी, मनीष खठोड, सुनीता कोठारी आदि उपस्थिति रहे । कौशिक दम्पति द्वारा स्मृति चिह्न भेंट कर आभार व्यक्त किया । कार्यक्रम के अन्त में ग्रुप द्वारा दिव्यांग बच्चों को अल्पहार करवाकर सेवा कार्य किया । कार्यक्रम का संचालन सुरेन्द्र गुरू द्वारा किया गया ।

error: Content is protected !!