श्री दिगंबर जैन महासमिति की राष्ट्रीय संयोजक नागपुर निवासी डॉक्टर रिचा जैन ने अजमेर प्रवास के दौरान श्री दिगंबर जैन महासमिति एवम श्री दिगंबर जैन महिला महासमिति के द्वारा किए जा रहे धार्मिक कार्यों के साथ साथ सामाजिक सरोकार के अंतर्गत किए जा रहे कार्यों की प्रसंशा की
श्री दिगंबर जैन महिला महासमिति अजमेर की अध्यक्ष मधु पाटनी एवम महामंत्री कमल गंगवाल ने बताया कि अजमेर संभाग द्वारा पीड़ित एवम जरूरतमंद व्यक्तियो के साथ साथ जीवदया के कार्यों को संपादित किया जा रहा है सेवा की इस कड़ी में समिति अध्यक्ष अतुल पाटनी के नेतृत्व में सदस्यों भामाशाहो आदि के सहयोग से करोना काल में दी गई सेवाओं के अलावा गोवंश के ऊपर आई महामारी लंपी रोग के अवसर पर लगातार पचपन दिन तक चारे,दलिया,गुड, कुट्टी,दवाइया आदि की सेवाए उल्लेखनीय रही
इस अवसर पर संरक्षक रोशनी सोगानी आदि मोजूद रही
*मनीष पाटनी,अजमेर*