अजमेर के विभिन्न सामाजिक संगठनों के द्वारा अर्थराइटिस की समस्या और घुटनों के प्रत्यारोपण को लेकर एक सेमिनार का आयोजन किया गया भारत विकास परिषद के संरक्षक संदीप गोयल ने बताया कि इस अवसर पर नारायण हृदयालय जयपुर से सीनियर ऑर्थोपेडिशियन डॉक्टर विजय कुमार शर्मा ने अर्थराइटिस होने वाली समस्याओं और समय रहते उनके इलाज के बारे में जानकारी दी साथ ही उपस्थित लोगों की जिज्ञासाओं पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह समस्या सामान्यतः उम्र के साथ होती है परंतु हमारी दिनचर्या में परिवर्तन आने के कारण कम उम्र में भी यह समस्या आने लगी है शर्मा ने कहा कि विभिन्न प्रकार के व्यायाम और एक्सरसाइज से समस्या का समय रहते इलाज कर सकते हैं।
इस अवसर पर भारत विकास परिषद अरावली और नारायण हॉस्पिटल के मध्य एमओयू भी किया गया जहां शाखा के सभी सदस्यों को इलाज में प्राथमिकता मिलेगी इस अवसर पर शाखा के सचिव रितेश गर्ग अविनाश अग्रवाल, पीएन मंगल , रवि गुप्ता ने डॉ विजय कुमार शर्मा और उनकी टीम को शॉल ओढ़ाकर अभिनंदन किया
सामाजिक संगठनों में लायंस क्लब से लोकेश अग्रवाल, गजेंद्र पंचोली, जी सी नाहर, अनिल लोढ़ा, जैन सोशल से अनिल जैन, महावीर इंटरनेशनल पद्मावती की सचिव निकिता पंचोली, लता माथुर , सुमन अग्रवाल सहित सदस्य उपस्थित रहे।
संदीप गोयल
संरक्षक
भारत विकास परिषद अरावली अजमेर
9352004484