राजस्थान शिक्षक संघ सियाराम द्वारा शैक्षिक एवं व्यावसायिक उन्नयन प्रशिक्षण शिविर का आयोजन

राजस्थान शिक्षक संघ सियाराम का शिक्षा शोध संस्थान द्वारा आयोजित शैक्षिक व व्यावसायिक दक्षता उन्नयन प्रशिक्षण व शिविर एक दिवस का आयोजन रा. उ. मा. वि. तोपदारा में आयोजित हुवा प्रदेश उपाध्यक्ष भगवत डांगी ने बताया की मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी हेमंत मिश्रा की अध्यक्षता में आयोजित किया गया ।
दक्षता शिविर में विजय कुमार शर्मा व संतोष आर्या ने प्रशिक्षक की दायित्व उठाते हुए हरित पाठशाला व आचार सहिंता पर प्रकाश डालते हुए विभिन्न नवाचारो को विस्तार से समाझाया।
कार्यक्रम की शुरुआत प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष शक्ति सिंह गोड़ द्वारा शिक्षा अधिकारी हेमंत मिश्रा का स्वागत कर सभी सदस्यों से परिचय करवा गया
मिश्रा ने राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं पर विस्तार से बताते हुए उनके क्रियान्वयन समस्याओं के समाधान छात्रों व शिक्षकों के मध्य मजबूत संबध आदि विषयों पर जानकारी साझा की।
इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष भगवंत डांगी जसवंत गोड़ केके सिंह दीपक वैष्णव आर एन रावत जसवीर सिंह महेश शर्मा मीनाक्षी सिंह नीलम रेखा रंजीता सुनीता आमीन पठान अमित राज शर्मा आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!