भव्य शोभायात्रा के माध्यम से बनाया जाएगा भगवान पार्श्वनाथ निर्वाण महोत्सव

पार्श्वनाथ रथ यात्रा के साथ निकलेगी 23 पालकी तीर्थंकर भगवान की

मुनि श्री संकल्प सागर जी महाराज मुनि श्री सद्भाव सागर जी महाराज के सानिध्य में विद्यासागर तपोवन स्थित सम्मेद शिखर तीर्थ पर भगवान पार्श्वनाथ निर्वाण महोत्सव 23 अगस्त को प्रातकाल 7:00 बजे से धूमधाम से बनाया जाएगा इस मांगलिक अवसर पर आनंद नगर जैन मंदिर से भव्य शोभायात्रा प्रारंभ होगी जिसमें 23 तीर्थंकर भगवान की पालकी के साथ भगवान पार्श्वनाथ की रथ यात्रा भी धूमधाम से निकाली जाएगी अजमेर दिगंबर जैन समाज के सभी पुरुष मंडल एवं महिला मंडल इस महान आयोजन का हिस्सा बन रहे हैं जागृति मंच अजमेर के तत्वाधान में होने जा रहे हैं इस अभूतपूर्व कार्यक्रम में सुनील बिंदिया खटोड़ परिवार मुख्य रूप से सहयोगी बने हैं

सम्मेद शिखर तीर्थ को सुंदरतम रोशनी से सजाया गया है विदित है कि जैन समाज का तीर्थ सम्मेद शिखर सबसे बड़ा तीर्थ माना गया है और यह भी उल्लेखित है कि इसी तीर्थ का एक रूप विद्यासागर तपोवन में निर्मित है उसे रंग बिरंगी रोशनी से सजाया जा रहा है जागृति मंच के सुनील जैन होकरा के साथ मनीष पत्नी महावीर अजमेर अशोक अजमेरा मानक जैन विपिन चांदीवाल सुनील पालीवाल आदि कार्यकर्ताओं ने सभी से इस आयोजन पर शामिल होने की अपील की है

शोभा यात्रा आनंद नगर से प्रारंभ होकर विद्यासागर तपोवन छतरी में पहुंचे बाद निर्वाण मोदक अर्पित किए जाएंगे इसके लिए सुंदरतम रूप से कार्यक्रम को आयोजित किया गया है

error: Content is protected !!