विद्यासागर तपोवन में संकल्प सागर जी सद्भाव सागर जी महाराज के सानिध्य में भगवान पार्श्वनाथ निर्वाण महोत्सव बड़े हर्षोल्लास के साथ बनाया गया
आनंद नगर जैन मंदिर से प्रारंभ हुई शोभा यात्रा
श्री दिगंबर जैन मुनि संघ सेवा जागृति मंच के तत्वाधान में आनंद नगर जैन मंदिर से प्रातकाल 8:00 बजे शोभा यात्रा प्रारंभ हुई जिसमें 23 पालकी पर तीर्थंकर भगवान विराजमान थे 14 बग्गी रथ में चातुर्मास कलश के सौभाग्यशाली परिवार विराजमान थे भगवान का मुख्य रथ पर सुनील मयंक खटोड़ परिवार विराजमान था बिंदिया वर्षा खटोड़ परिवार भी बग्गी पर सवार थे सभी महिला मंडल केसरिया ध्वज लेकर जुलूस में चल रही थी पार्श्व निर्वाण महोत्सव है के जयकारे लग रहे थे जलूस शोभायात्रा मित्तल चैंबर पारसनाथ कॉलोनी छतरी योजना होते हुए विद्यासागर तपोवन पहुंचा विधायक वासुदेव देवनानी ने मुनि श्री आशीर्वाद प्राप्त किया
पहली बार लगाई गई तीन परिक्रमा
विद्यासागर तपोवन में स्थित सम्मेद शिखर तीर्थ के 24 पालकी सहित मुनि श्री के सानिध्य में तीन परिक्रमा लगाई गई श्रद्धालु गण भक्ति भाव से नाचते हुए जय पारस जय पारस के नारे लग रहे थे
सम्मेद शिखर तीर्थ पर 24 तीर्थंकर भगवान के कलश एवं शांति धारा की क्रिया संपन्न हुई 23 तीर्थंकर पार्श्वनाथ भगवान के प्रथम मोदक सुनील बिंदिया खटोड़ ने द्वितीय मोदक मंजू लता सम्यक गोधा परिवार ने अर्पित किए
मुनि श्री ने कहा कि पार्श्वनाथ भगवान ने सभी उपसर्गों को सहन करते हुए निर्वाण को प्राप्त कर लिया हमें भी एक दिन सांसारिक दुखों को झेलते हुए संसार से पार होना है और मोक्ष को प्राप्त करना है मुनि श्री संकल्प सागर जी महाराज ने कहा कि तीर्थ सम्मेद शिखर से 20 तीर्थंकर भगवान को मोक्ष प्राप्त हुआ तीर्थ सम्मेद शिखर जैन समाज की शान है इसकी रक्षा सुरक्षा करना हमारा कर्तव्य भी है
मुनि श्री सद्भाव सागर जी महाराज ने कहा कि हम जैन प्रत्येक जीव की रक्षा करते हैं और प्रत्येक जीव का सम्मान करते हैं हम अहिंसा के पुजारी हैं और पार्श्वनाथ भगवान के पद चिन्हों पर चलकर मोक्ष मार्ग की राह प्रशस्त करेंगे
जैन धर्म के ध्वज के पांच रंग जिसे अहिंसा ध्वज भी कहा जाता है हर टॉप पर ध्वज फहराया गया और पांच रंगों के हजारों गुब्बारे आकाश में निर्वाण मोदक अर्पित करते ही छोड़ दिए गए यह एक संदेश है निर्वाण प्राप्ति का संपूर्ण तीर्थ सम्मेद शिखर को पांच रंगों के गुब्बारे से सजाया गया
जागृति मंच की ओर से उपस्थित सभी समाज बंधुओ का स्वागत किया गया और आयोजन के अंत में संपूर्ण समाज का वात्सल्य भोज भी आयोजित किया गया
जागृति मंच के अध्यक्ष सुनील जैन होकरा ने बताया कि कार्यक्रम में बड़ा धड़ा पंचायत के अध्यक्ष प्रदीप सरस्वती पाटनी बसंत सेठी निर्मल प्रियंका सेठी सोनिया होकरा
महावीर अशोक अजमेरा प्रकाश पाटनी सुनील पालीवाल मनीष पाटनी आर के गोधा मनीष सेठी अरविंद सेठी पूजा सेठी दीपक पाटनी उत्तम पाटनी आदि उपस्थित थे
अजमेर जैन समाज 26 अगस्त को जाएगा आचार्य विशुद्ध सागर जी महाराज को श्रीफल अर्पित करने
श्री दिगंबर जैन मुनि संघ सेवा जागृति तत्वाधान में 26 अगस्त को एक बस के माध्यम से 51 यात्रियों का समूह आचार्य विशुद्ध सागर जी महाराज के दर्शन करने एवं अजमेर आगमन हेतु श्रीफल अर्पित करने जाएगा