झूलेलाल चालीहो समापन पर 25 को अनासागर जेटी पर होगें धार्मिक कार्यक्रम

संतो के सानिध्य में होगा पंचमहाज्योति, दीपदान व महाआरती
अलग अलग मन्दिरों से आयेगी बहिराणा साहिब की पवित्र ज्योत

अजमेर 24अगस्त- सिन्धु समिति व इच्छापूर्ण झूलेलाल मन्दिर के सहयोग से चल रहे आराध्यदेव झूलेलाल के 22वें झूलेलाल चालीहो उत्सव के समापन अवसर पर कल गुरूवार 25 अगस्त को सांय 5 बजे से अनासागर जेटी पर धार्मिक व सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा।
मन्दिर अध्यक्ष राम बलवाणी ने बताया कि झूलेलाल चालीहा के समापन अवसर पर धार्मिक आयोजन संतो महात्माओं के सानिध्य में किया जायेगा ।
नरेन्द्र बसराणी ने बताया कि धार्मिक व सांस्कृतिक कार्यक्रम घनश्याम भगत, धर्मदास, अशोक सोनी, ललित भगत, चन्द्र भगत, प्रकाश मोटवाणी, ढोलण शर्मा, दीपक तेजावत व बंटी एण्ड पार्टी द्वारा प्रस्तुतियां दी जायेगी।
अलग अलग मन्दिरांे से आयेगी बहिराणा मण्डली –
समिति के अध्यक्ष जयकिशन लख्याणी ने बताया कि इच्छापूर्ण झूलेलाल मन्दिर के साथ पूज्य लाल साहब मन्दिर नसरपुर दरबार, श्री झूलेलाल मन्दिर चौरसियावास रोड, पूज्य सिंधी पंचायत सिन्धु भवन पंचशील नगर, श्री झूलेलाल मन्दिर अजयनगर, पूज्य उडेरो लाल मन्दिर आशागंज, श्री झूलेलाल मन्दिर सिन्धुवाडी, श्री झूलेलाल मन्दिर (साओ बहिराणो) केसरगंज,पूज्य झूलेलाल मन्दिर जेपी नगर सेक्टर-1, झूलेलाल मन्दिर, यू.आई.टी. कॉलोनी, माकडवाली रोड, आदर्श सिंधी पंचायत , आदर्श नगर सहित अलग अलग मन्दिरों में पूजा अर्चना के साथ बहिराणा साहब ज्योत सम्मिलित होगी।
अनासागर के तट पर सामूहिक दीपदान, महाआरती के साथ प्रसाद वितरण किया जायेगा।

(नरेन्द्र बसराणी)
मो.9414431659

error: Content is protected !!