आज दिनांक 24 अगस्त को भाजपा चुनाव आयोग सम्पर्क विभाग के संभाग प्रभारी एडवोकेट राजीव भारद्वाज बगरु के नेतृत्व में बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष अंजली शर्मा को दिया ज्ञापन।
राजीव भारद्वाज बगरु ने बताया कि कल अजमेर में मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया गया था , आज बाल कल्याण समिति की अध्यक्ष अंजली शर्मा को पुनः पूरे मामले से अवगत कराया गया , स्कूल प्रशासन के बेतुके बयानों के बारे मे भी जानकारी देकर बताया कि इस घटना से माफी मांगने व किये कृत्य पर संसोधन के बजाय उल्टा यह कहा गया कि हमने सही पूछा है, जबकि छात्राओ के अभिभावक अभी भी शर्मिंदगी महसूस कराकर अपनी अध्ययनरत छात्रा का मेडिकल चेकअप हेतु दर दर भटक रहे है,
बगरु ने ज्ञापन में कहा कि जिस प्रकार सेना भर्ती जैसे महिलाओं के मेडिकल चेकअप में भी यह जांच से वंचित रखा गया, परन्तु स्कूल प्रशासन द्वारा छात्राओ के कमर , हिप्स के मापन जैसी जानकारी ली जा रही है जिस से सभी अभिभावक परेशान है, स्कूल प्रशासन के विरुद्ध अभिभावक को आवाज उठाने पर छात्राओ को फेल करना, स्कूल से निकालने जैसी धमकी से चुप है, मेरा आपकी समिति से यही मांग है कि त्वरित कार्रवाई कर छात्राओं व उनके परिजनों को शर्मसार होने के रोका जाए।
इस पर त्वरित कार्रवाई का विश्वास दिलाते हुए अध्यक्ष अंजली शर्मा ने कहा आज ही पत्र जारी कर स्कूल प्रशासन को तलब किया जाएगा उचित कार्यवाही नही होने पर कार्यवाही की जाएगी।
ज्ञापन के दौरान भाजपा सोशल मीडिया सहसंयोजक अनुज माथुर , राजकुमार सेठी, अर्पित साँखला , राजा महाजन , सतवीर चौधरी , शंकर लाल मेघवंशी , मयंक शर्मा, लवकेश भाटी आदि मौजूद थे