आज दिनांक 27.08.2023 को मानव अधिकार मिशन, अजमेर की बैठक आहूत की गयी जिसमें अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं सदस्यों गणों द्वारा अजमेर शहर व जिले के ऐसे विभिनन संवदेनशील प्रकरण जिनमें पिड़ित/पिड़िता व अन्य को शासन/प्रशासन/पुलिस की ओर से न्याय नहीं प्रदान किया जा रहा है, सामाजिक/प्राकृतिक न्याय प्रदान करने में टालमटोल/अनदेखी/लापहरवाही बरती जा रही है ऐसे अत्यंत संवेदनशील प्रकरणों को प्रमुखता से मानव अधिकार मिशन, अजमेर के मचं के माध्यम से पूर्ण रूपेण मुख्र भाव से उठाया जाकर शासन/प्रशासन/पुलिस के समक्ष पूरी दृढ़ता प्रस्तुत किया जावे जिससे पिड़ित व पिड़िता को प्राकृतिक न्याय की प्राप्ति हो एवं संबंधितों में मानवाधिकारों की रक्षा के लिये तथा अजेयमेरू नगरी में धार्मिक सोहार्द को बनाये रखने पर चर्चा की 28 अगस्त 2023 राष्ट्रीय पर्यावरण दिवस के उपलक्ष में जिले के पर्यावरण की रक्षा का संकल्प लेते हुए तुलसी के पौधों का वितरण किया गया । इसके साथ ही मानव अधिकार मिशन, अजमेर के प्रतिनिधि मंडल ने क्रिश्चयन गंज थाना, अजमेर के क्षेत्राधिकार के अंतर्गत आने वाली विभिन्न हाऊसिंग सोसायटीज में व्याप्त गैर कानूनी गतिविधियों एवं उनके मनमाफिक क्रियाकलापों पर अंकुश लगाने व किसी संभावित अप्रिय घटना के घटित होने से पूर्व कार्यवाही/सावचेती हेतु संबंधित थानाधिकारी (एस.एच.ओ.) क्रिश्चयनगंज, अजमेर के नाम ज्ञापन सौंपा गया । उक्त बैठक को अध्यक्ष वी.पी.सिंह, उपाध्यक्ष तरूण वर्मा, भूपेन्द्र सिंह नेगी, डॉ अशोक भारद्वाज, डिस्ट्रिक्ट मीडिया सेकेट्री शास्त्री लोकेश शर्मा एवं मनोज कुमार द्वारा संबोधित किया गया। बैठक में प्रशान्त पाटीदार, गौरव गुन्जन, विनय कुमार श्रीवास्तव, सचिव श्री राहुल कुमार गौतम, श्री नरेश कुमार साहू, धनसिंह, शैलेन्द्र शर्मा, सोहनसिंह दसाणा उपस्थित रहें।
