लियो क्लब विजयनगर रॉयल द्वारा रविवार को क्षेत्र में जरुरतमंदों के साथ रक्षाबंधन पर्व मनाया गया। क्लब ने जरूरतमंद बच्चों को राखी बांधी, जिस से उन बच्चों को अति प्रसन्नता हुई।
अधिक जानकारी देते हुए क्लब सचिव संस्कार जैन ने बताया कि इसी क्रम में जरूरतमंद परिवार को भोजन पैकेट, चिप्स, वेफर्स,बिस्किट, फल भी वितरित किये गये, जिससे उन बच्चों के चेहरे खिल उठे साथ ही साथ हमें भी ये कार्य कर मन को संतुष्टि मिली।
कार्यक्रम के दौरान क्लब अध्यक्ष मोहित कावड़िया, सचिव संस्कार जैन, कोषाध्यक्ष दीपक जोगड़, नितिन चपलोत, विकास गोखरू, अंकुश जैन, शुभम छाजेड़, मोहित पाटोदी, भानु प्रताप सिंह, इत्यादि सदस्य मौजुद रहे।
