200 रुपए की कटौती से एक बड़ी राहत प्रधानमंत्री मोदी की ओर से दी गई है। देवनानी ने कहा की पीएम मोदी के इस फैसले के बाद 33 करोड़ उपभोक्ताओं को इसका लाभ मिलेगा वही 75 लाख बहनों को उज्ज्वला योजना के तहत नई गैस कनेक्शन मिल सकेंगे। देवनानी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगवाई में पिछले 9 साल बेमिसाल रहे हैं और कई जन कल्याणकारी योजनाओं से हर वर्ग को राहत मिल रही है। कैबिनेट से भी मोहर लगने के बाद अब उज्जवला स्कीम के तहत लाभार्थियों को 400 रुपए प्रति सिलेंडर की राहत मिलेगी। देवनानी ने कहा की एक तरफ केंद्र सरकार आम जन को महंगाई से राहत दिलाने के हर संभव प्रयास कर रही है तो वहीं दूसरी तरफ राज्य सरकार महंगाई से राहत कैंप के नाम पर उल्टा जनता को आफत दे रही है।