विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस पर निकाला कैंडल मार्च

मित्तल कॉलेज आॅफ नर्सिंग के विद्यार्थियों ने ली शपथ
अजमेर, 12 सितम्बर()। महाराणा प्रताप नगर योजना स्थित मित्तल कॉलेज आॅफ नर्सिंग के विद्यार्थियों ने विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस के अवसर पर सोमवार रात्रि कैंडल मार्च निकाला और शपथ ग्रहण की। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ अधिकारी डॉ अनुज कुमार पिंगोलिया ने कॉलेज के विद्यार्थियों को शपथ दिलाई। इससे पहले जिला कार्यक्रम प्रबंधक एवं विशिष्ट अतिथि एस के सिंह ने आत्महत्या रोकथाम दिवस विषय पर प्रकाश डाला। डॉ अनुज पिंगोलिया ने आत्महत्या रोकथाम के लिए व्यक्ति किस तरह सजग रहकर समन्वयक और सहायक साबित हो सकता है संबंधित विचार रखे। उन्होंने महाविद्यालय स्टाफ और विद्यार्थियों को सुझाव भी दिए। इस मौके पर महाराणा प्रताप नगर कोटड़ा में कैंडल मार्च निकाला गया। महाविद्यालय प्राचार्य रविन्द्र कुमार शर्मा ने अतिथियों का स्वागत व धन्यवाद ज्ञापित किया। महाविद्यालय के उपाचार्य हिमांशु राधव दाधीच, आचार्य इंद्रा शैलेन्द्र, श्रीमती स्नेहलता पाराशर, पोरस सिंह व वरिष्ठ जनसम्पर्क प्रबंधक युवराज पारशर उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती डॉरकस नेहा बर्टी ने किया।

error: Content is protected !!