अजमेर।
*इंडिया इंटरनेशनल म्यूजिक लवर्स सोसाइटी* ने आशा भोंसले और संस्था कि उप सांस्कृतिक सचिव रश्मि मिश्रा के जन्मदिन पर गीत संगीत नृत्य के साथ यादगार आयोजन किया।
संस्था अध्यक्ष डॉ सतीश शर्मा जी की अध्यक्षता में *मिले सुर मेरा तुम्हारा* की अनवरत चली आ रही कड़ी में पुष्कर लेक व्यू फार्म हाउस में गीत संगीत मौज मस्ती, धूम धड़ाका , नाच गाने के साथ यादगार आयोजन हुआ । इस बार बाहर से भी कई गणमान्य अतिथियों को आमंत्रित किया गया था। संस्था के संरक्षक डॉ लाल थदानी व महासचिव कुंजबिहारी लाल ने अगुवानी की। संचालन सांस्कृतिक सचिव अब्दुल हनीफ जी व रश्मि मिश्रा ने चुटीले और हंसी मजाक के साथ किया। हास्य कलाकार व संस्था की उपाध्यक्ष कमर जहां और शकील अहमद ने अपने चिर परिचित अंदाज और आपसी चुहलबाजी से सबको खूब हंसाया।
लगभग हर गीत पर विशेष कर रुप तेरा मस्ताना, मेरे अंगने में तुम्हारा क्या काम है, अजी ऐसा मौका फिर कहां मिलेगा , मेरे ख्वाबों में जो आए, डाॅ दीपा थदानी जी, लता लख्यानी, रश्मि मिश्रा, जेकलीन, वंदना मिश्रा, अर्चना पारीक, मंजू टेकचंदानी
सबको नृत्य के लिए प्रेरित किया। जय जय शिव शंकर पर लता लख्यानी ने बेहतरीन नृत्य की प्रस्तुति देकर सबका मन मोह लिया।लोकेश त्रिपाठी और श्रीमाली ने सपरिवार कार्यक्रम को देखा व सराहना भी की।
राजेश टेकचंदानी, नैना त्रिपाठी, ऊषा मित्तल , शकील खान, नीरज मिश्रा, कुमकुम जैन, मीना कंजानी, प्रदीप वाधवा, श्याम पारीक, गणेश चौधरी, राकेश गौड़, अनूप गौड़, रजनीश रोहिल्ला आदि ने मधुर गीतों की प्रस्तुति दीं।
इन्हें देखकर मेहमान कलाकार भी खुद को रोक न सके और अपने गीतों और नृत्य से कार्यक्रम को यादगार बना दिया। जिनमें प्रमुख हैं – पुष्पा धग्या, यास्मीन, मिथिलेश, मनोज कुमार, अनीता वर्मा, महेंद्र जी, डॉ रोशन दीप, श्री माली जी, रोज़लीन रोज।
दिनांक 24 सितम्बर 2023 रविवार को सदाबहार देवानंद और
महेंद्र कपूर के मधुर और हिट गीतों के साथ स्वरांजली कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।
लता लख़्यानी
मीडिया प्रभारी IIMLS
द्वारा डॉ लाल थदानी
8005529714