अजमेर मंडल पर स्वच्छता पखवाड़े का आयोजन किया जा रहा है । हर वर्ष की भांति 2 अक्टूबर तक मनाए जाने वाले स्वच्छता पखवाड़े के दौरान अनेक कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे।
आज पखवाड़े के प्रथम दिन मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय परिसर में अपर मंडल रेल प्रबंधक श्री बलदेव राम द्वारा रेल अधिकारियों व कर्मचारियों को स्वच्छता शपथ दिलाई दिलाई गई। स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत कल दिनांक 16 सितंबर 2023 को अजमेर में प्रभात फेरी व नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया जाएगा व मंडल के अन्य स्टेशनों पर स्वच्छता शपथ कर्मचारियों को दिलाई जाएगी।
स्वच्छता पखवाडे में 2 अक्टूबर तक प्रत्येक दिन को अलग-अलग विषयवस्तु (थीम) – स्वच्छता शपथ व स्वच्छ जागरूकता, स्वच्छ सवांद, स्वच्छ स्टेशन, स्वच्छ रेलगाड़ी, स्वच्छ पटरी, स्वच्छ कार्यालय,कॉलोनी व परिसर, स्वच्छ आहार, स्वच्छ नीर, स्वच्छ जल स्त्रोत व उद्यान, स्वच्छ प्रसाधन व पर्यावरण तथा स्वच्छ स्पर्धा के आधार पर मनाकर स्वच्छता के प्रति रेल कर्मचारिओं,यात्रियों व आमजन को जागरूक करने का कार्य किया जायेगा । इसके अतिरिक्त स्वच्छता सेमीनार, श्रमदान, पौधारोपण आदि गतिविधियों का भी आयोजन स्वच्छता पखवाड़े के दौरान किया जायेगा |
मुख्य जनसंपर्क निरीक्षक, अजमेर