सेवा धर्म कार्य कठिन पर, सफलता निश्चित -महंत सावर राम

काजीपुरा के प्राचीन बाबा रामदेव मंदिर में सत्संग का आयोजन
अजमेर 17 सितंबर। ग्राम काजीपुरा में प्राचीन बाबा रामदेव मंदिर में हर वर्ष की भांति बाबा रामदेव की दूज पर सत्संग एवं भण्डारे का आयोजन पूज्य महंत सावर राम के सानिध्य में आयोजन किया गया।
पूज्य महंत सावर राम ने कहा कि सेवा धर्म का कार्य सबसे कठिन होता है जो व्यक्ति सेवा करता है उसे सदैव सफलता प्राप्त होती है, गुरू सदैव सब के हित की बात सोचते है, सत्य के आचरण करने से जीवन की हर सफलता मिलने में सहयोगी होती है।
इस अवसर पर पूर्व प्रदेश कार्यसमिति सदस्य भाजपा राजस्थान के कंवल प्रकाश किशनानी ने कहा कि आज बाबा रामदेव के प्राचीन मंदिर पर आकर चमत्कारिक अनुभूति हुई, परमात्मा को तो हमने नहीं देखा परन्तु समाज के महंत परमात्मा की वाणी सुनाकर हमें सही मार्ग पर चलने की दिशा प्रदान करते है, महंत के चरणों में ही परमात्मा के दर्शन कर सकते है। मुझे पिछली सरकार में बाबा रामदेव के मुख्य स्थान पर दसों दिशाओं में बाबा रामदेव पनोरमा स्मारक पर राजस्थान धरोहर व सरंक्षण प्रन्नौति प्राधिकरण पर सदस्य के रूप में कार्य करने का अवसर मिला, बाबा रामदेव के जीवन को प्रर्दशित करने का अवसर प्राप्त हुआ, समाजबंधुओं से निवेदन किया कि आप कभी भी रामदेवरा जाये तो स्मारक पर भ्रमण अवश्य करे। आज समाजबंधु के साथ मिलकर अपनापन महसूस हुआ।
इस अवसर पर सुवा रावत, बुधा पटेल, दूधा रावत, लालचंद रावत, पूजारी केसा, महेन्द्र रावत, कालू सिंह रावत, शुभम् नाथ योगी सहित ग्रामवासी उपस्थित थे।
शुभम् नाथ योगाी
99829 89440

error: Content is protected !!