आज जैन समाज के पर्युषण पर्व के पूर्व रोट तीज का पर्व धूमधाम से आयोजित हुआ इस अवसर पर आज जैन समाज के सभी घरों मे रोट तुरई की सब्जी ,खीर ,दही का रायता प्रमुख रूप से बनता है । इस अवसर पर जैन समाज की परम्परानुसार सभी घरों मे विशिष्ट लोगों मित्रो परिवार जन आदि को बुलवाकर सामुहिक रूप से रोट तीज पर्व मनाया जाता है ।
महावीर इंटरनेशनल अजयमेरु के संरक्षक कमल गंगवाल व सचिव विजय पांड्या ने बताया कि आज आनंद नगर मोहिनी विला मे इस धार्मिक कार्यक्रम के अवसर पर जिला पुलिस अधीक्षक श्री चुनाराम जी जाट, जेल सुपरिंटेंडेंट सुमन मालीवाल, कोतवाली थानाधिकारी बीरेंद्र जी शेखावत, पूर्व महापौर श्री धर्मेंद्र गहलोत ,लोक अभियोजक विवेक पाराशर ,गांधी दर्शन सेवा समिति के सहसंयोजक शक्ति प्रताप सिंह राठौड़, न्यूरो फिजिशियन डॉक्टर पंकज सैनी, अजमेर शहर व्यापार महासंघ के अध्यक्ष किशन गुप्ता, उपाध्यक्ष राजकुमार गर्ग, विजय पांड्या,सुरेश कासट,गोपाल आसोपा,राजेश ईनाणी,बृजेश पांडे , राजकुमार चोरड़िया, सुरेन्द्र पीपाड़ा , राजकुमार पीपाड़ा,सहित गणमान्य आदी का मोहिनी विला में सुनील गंगवाल,कमल गंगवाल व पंकज गंगवाल ने माल्यार्पण कर अभिनंदन किया व सामुहिक रूप से यह पर्व मनाया । 19 सितंबर से दिगम्बर जैन समाज पर्युषण पर्व मनाएगा ।
कमल गंगवाल
संरक्षक
महावीर इंटरनेशनल अजयमेरु
9829007484