अजमेर 19 सित.
अजमेर मार्टिण्डल ब्रिज के नीचे मुख्य मार्ग पर लगभग 1 फुट के गहरे खड्डे हो रखे है (फोटो एवं विडियो संलग्न), इसकी किसी नेता, नगर निगम एवं अधिकारी को चिन्ता नहीं है। जबकि उससे 50 मीटर की दूरी पर कांग्रेस कार्यालय ऑफिस वाली सड़क अभी पिछले सप्ताह बनाई गई (फोटो संलग्न)। हम आमजन को यह आपत्ति नहीं कि यह क्यों बनाई? हम आमजन को यह परेशानी है कि जो सड़क मुख्य मार्ग है, उस पर इतने गहरे गड्डे है कि गाड़िया धीरे पास हो रही है तो रोड़ भी जाम हो रहा है (फोटो संलग्न), गाड़ियों का मेन्टेनेन्स भी बढ़ रहा है। साथ ही किसी के गिरने से दुर्घटना की सम्भावना भी पूरी है। जबकि हम आमजन रोड़ टैक्स पूरा देते है तो यह हमारा अधिकार है कि हम आपको शिकायत दर्ज करवायें और आप आमजन की समस्या इस रोड़ को तुरन्त प्रभाव से ठीक करवायें।
स्टेशन रोड़ मुख्य मार्ग पर नालियां नहीं होने की वजह से बारिश बन्द होने के बाद भी 24 घण्टे बाद तक रोड़ पर दुकानों के बाहर पानी भरा रहता है, जिसमें मच्छर गन्दगी, फिसलन हो जाती है, जिससे दुकानदारों के ग्राहकों आमजन को गिरने की समस्या आम रहती है। इसको साफ करने के लिए कहने पर नगर निगम के सफाई कर्मचारी कहते है कि इसको साफ करने वाले कर्मचारी अलग होते है, हम तो सुखे में झाडू लगाते है! वह आयेंगे जब वह करेंगे, वह कब आयेंगे? कब करेंगे? इसका जवाब किसी के पास नहीं है। जबकि रोड़ के नीचे पाईप भी डाला जा चुका है। यह बरसात के पानी की निकासी का कनेक्शन उससे आज तक नहीं जोड़ा गया है। अतः इस समस्या से निपटने के लिए दुकानदारों को अपने स्तर पर यह साफ करवाना पड़ रहा है(फोटो संलग्न)
यह प्रेस विज्ञप्ति मेें सीधे इसलिए दिया जा रहा है क्योंकि मेरे द्वारा राजस्थान पोर्टल पर शिकायत नं. 072315616364445 दिनांक 31 जुलाई 2023 मुख्य सड़क पर हुए खड्डो को तुरन्त रिपेयर या नई सड़क बनाने के लिए दर्ज है, उसका निपटारा आज दिनांक तक नहीं हुआ है, और उस पर यह लिख कर ‘परिवादी से सम्पर्क नहीं हो पा रहा है’ (फोटो संलग्न), जबकि मेरे पास उनसे कोई सम्पर्क नहीं किया गया है। अतः प्रेस एवं मिडिया के माध्यम से हम सरकार एवं नेताओं को आमजन की शिकायत पर ध्यान दिलाना चाहते हैं।
(मनीष प्रकाश किशनानी)
9414435920