अंतर मंडलीय सांस्कृतिक प्रतियोगिता 21 से 23 सितंबर तक अजमेर में

रेलवे कर्मचारियों एवं उनके बच्चों में सांस्कतिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के उदेश्य से अंतर मंडलीय सांस्कृतिक प्रतियोगिता का आयोजन प्रतिवर्ष किया जाता है । इस वर्ष 14वीं अंतर मंडलीय सांस्कृतिक प्रतियोगिता “अनुगूंज” का आयोजन दिनांक 21 सितम्बर 2023 से 23 सितम्बर 2023 तक उत्तर पश्चिम रेलवे ललित कला एवं सांस्कृतिक संस्था अजमेर मंडल द्वारा कचहरी रोड स्थित ऑफीसर्स क्लब में किया जाएगा । इस प्रतियोगिता में उत्तर पश्चिम रेलवे मुख्यालय तथा अजमेर सहित चारों मंडलों व वर्कशॉप की टीमें भाग लेंगी। प्रतियोगिता का शुभारंभ दिनांक 21.9.2023 को अपर महाप्रबंधक श्री गौतम अरोरा द्वारा किया जाएगा।
प्रतियोगिता में विभिन्न सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं जैसे शास्त्रीय व सुगम गायन, शास्त्रीय एकल व समूह, लोक एकल व समूह नृत्य एवं नाट्य प्रतियोगिताओ का आयोजन किया जाएगा। प्रतियोगिता में विजेताओं (प्रथम एवम द्वितीय) को पुरुस्कृत किया जाएगा ।
अजमेर मण्डल पर पेंशन अदालत
रेल प्रशासन द्वारा प्रधान कार्यालय एवं रेलवे बोर्ड के निर्देशानुसार अजमेर मंडल के मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय के सभागार में दिनांक 21.09.2023 को दोपहर 03.00 बजे पेंशन अदालत का आयोजन किया जाएगा । इस अदालत में अजमेर मंडल से सेवानिवृत हुए राजपत्रित/अराजपत्रित रेल कर्मचारी जिनकी पेंशन, पारिवारिक पेंशन उपदान या अन्य निपटारा राशियों का भुगतान के संबंध में अपनी समस्या/ शिकायत रख सकेंगे। इस हेतु उन्हें अपना प्रतिवेदन अपने पूर्ण विवरण संबंधित दस्तावेज सहित प्रस्तुत करना होगा।

मुख्य जनसंपर्क निरीक्षक अजमेर

error: Content is protected !!