स्वामी हिरदाराम साहिब का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया

पुष्कर, 21 सितम्बर। स्वामी हिरदाराम साहिब जी के जन्मोत्सव पर पुष्कर स्थित श्री शांतानंद उदासीन आश्रम में भक्तगणों और पण्डितों द्वारा हवन का आयोजन किया गया। वहीं स्वामी जी द्वारा दिए गए संस्कारों को याद किया गया। स्वामी जी कहते थे कि ‘‘बूढ़े बच्चे और बीमारए है परमेश्वर के यार। करो भावना से सेवा इनकीए पाओगे लोग परलोक में सुख अपार।’’का स्मरण किया गया।
महन्त राममुनि जी ने बताया कि स्वामी हिरदाराम साहिब के जन्मोत्सव पर आश्रम में आए समस्त भक्तगणों ने स्वामी जी द्वारा दिखाए गए मार्ग पर चलने का संकल्प लेते हुए उन्हे नमन किया। इस पश्चात भक्तों को प्रसाद वितरण किया गया।
इस अवसर पर दिशा, मनीष प्रकाश किशनानी, गायत्री गौरांग किशनानी, पिं्रयका, निर्वित आदि भक्तगण मौजूद रहे।

(कंवल प्रकाश किशनानी)
सचिव
शान्तानन्द आश्रम, पुष्कर
9829070059

1 thought on “स्वामी हिरदाराम साहिब का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया”

Comments are closed.

error: Content is protected !!