– ईओ और आरओ भर्ती परीक्षा मामले में कोर्ट के आदेश से खड़े हो रहे एसीबी जांच पर कई सवाल =देवनानी
देवनानी ने कहा कि इस मामले में एसीबी पहले दिन से ही आरपीएससी में बैठे लोगों को बचाने में जुड़ गई थी। इसका प्रमाण है कि एसीबी ने इस पूरे मामले में उन सदस्यों से कोई पूछताछ और जांच नहीं कि जिनके नाम से कांग्रेस नेता गोपाल केसावट ने रिश्वत ली थी। देवनानी ने कहा कि कांग्रेस सरकार खुद भ्रष्टाचार को पनपा रही है और एजेंसियों का दुरुपयोग कर भ्रष्टाचार में दुबे अपने खास को बचाने का काम भी कर रही है। देवनानी ने आरोप लगाया कि ठीक इसी तरह कांग्रेस सरकार ने रीट पेपर लीक मामले में भी तत्कालीन बोर्ड अध्यक्ष को बचाने में पूरी ताकत लगा दी और आज तक उससे पूछताछ नहीं की गई है।
देवनानी ने कहा कि प्रदेश की गहलोत सरकार युवाओं के साथ न सिर्फ धोखा कर रही है बल्कि उनके सपनों का भी खून कर रही है। देवनानी ने कहा कि इस सरकार में अब तक एक दर्जन भर्ती परीक्षाएं पेपर लीक और भ्रष्टाचार के चलते प्रभावित हुई हैं। इसको लेकर प्रदेश के युवा वर्ग में सरकार को लेकर गहरी नाराजगी है और अब युवा शक्ति इस घोटालेबाज़ सरकार को सत्ता से बेदखल करने के लिए अपनी बाहें तान चुकी है।