मुख्यमंत्री महोदय से आदिवासी विकास बोर्ड गठन हेतु किया पत्र लिख मांग की

आज दिनांक 23 सितम्बर 2023 शहर जिला कांग्रेस कमेटी के सचिव सागर मीणा द्वारा राजस्थान के यषस्वी माननीय मुख्यमंत्री महोदय अशोक जी गहलोत से आदिवासी विकास बोर्ड गठन की मांग की गई।
सचिव सागर मीणा ने बताया कि आदिवासियों का समर्थन किसी भी सरकार को बनने के लिए मददगार साबित होती है। राजस्थान में एससी.एसटी सीटो पर आदिवासी द्वारा जीत का फैसला निर्भर रहता है। महोदय आप द्वारा हाल ही में कई विकास बोर्डो का गठन किया गया है जिससे आमजन में हर्ष व्याप्त है। इसी के चलते आदिवासी विकास बोर्ड का भी गठन आचार सहिंता लगने से पूर्व शीघ्रताषीघ्र करने के आदेष प्रदान करे ऐसा प्रस्ताव मुख्यमंत्री महोदय के सामने रखा गया। पत्र में यह भी बताया गया कि आदिवासी विकास बोर्ड का गठन किया जाता है तो समस्त आदिवासी जन पूर्ण बहुमत से कांग्रेस सरकार को अपना समर्थन प्रदान करेगी व पुनः सरकार बनाने का भरपूर प्रयास करेगी।

(सागर मीणा)
सचिव
9602935113

error: Content is protected !!