अजमेर | भोपो का बाड़ा स्थित श्री वीर तेजाजी महाराज मंदिर पर 56 वा वार्षिक विशाल मेला 25 सितम्बर 2023 (तेजा दशमी) के दिन भरा जाएगा | श्री तेजाजी महाराज मंदिर के सेवक बजरंग लाल भाटी ने बताया कि 24 सितम्बर को लोकदेवता तेजाजी की शोभायात्रा सायं 7:15 बजे मंदिर प्रांगण से निकाली जाएगी एवं भजन संध्या सायं 9:15 से आयोजित होगी।
रामदेवरा पैदल यात्रा पर जाने वाले क्षेत्रीय श्रद्धालुओं का भी स्वागत किया जाएगा