आज दिनांक 25 सितम्बर 2023 – कार्यसिद्ध बालाजी मंदिर रामंगज राज मोहन गंगेष्वर आश्रम अजमेर पर तीन दिवसीय 84वां वार्षिक मेला दिनांक 27 सितम्बर बुधवार से 29 सितम्बर शुक्रवार तक पूर्ण हर्षोल्लास के साथ महंत शशि गिरी जी के सानिध्य में आयोजित किया जायेगा।
यह जानकारी देते हुए मंहत सचिव सागर मीणा ने बताया कि कार्यसिद्ध बालाजी मंदिर रामंगज राज मोहन गंगेष्वर आश्रम अजमेर में तीन दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है जिसमें दिनांक 27 सितम्बर बुधवार को सांय 5ः00 बजे ध्वजारोहण, रात्रि 8ः00 बजे अजमेर व बाहर से पधारे प्रतिष्ठित कलाकारों द्वारा मधुर भजन प्रस्तुत किये जायेग। दिनांक 28 सितम्बर गुरूवार को बालाजी का मेला भरा जायेगा तत्पष्चात् रात्रि 8ः00 बजे भगवान राम की शोभायात्रा का आयोजन किया जायेगा जो की महाकाली अखाड़ा प्रदर्षन करते हुए बालाजी मंदिर पर राम आरती के साथ सम्पन्न होगी। इसी क्रम में दिनांक 29 सितम्बर शुक्रवार को रात्रि 8ः00 बजे विशाल मुख्य मेला कार्यसिद्ध बालाजी मंदिर परिसर में आयोजि किया जायेगा जिसमें भव्य झांकियों का प्रदर्शन व मध्य रात्रि मेला समापन कार्यक्रम होगा।
(सागर मीणा)
सचिव मंहत
9602935113