विद्यासागर तपोवन में चल रहे सांस्कृतिक कार्यक्रमों के तहत अनंगसरा के तप की महिमा धार्मिक नाटिका का सफल मंचन किया धर्म प्रभावना ग्रुप द्वारा यह नाटिका पेश की गई जिसमें प्रियंका सेठी ने तपस्वी अनंगसरा का खूबसूरत किरदार निभाया राजा भारत की भूमिका उर्वशी और पटरानी की भूमिका नीलम सोनी ने की नाटक मंचन के माध्यम से तपस्या के फल के बारे में बताया गया आज के आयोजन में अनिल ज्योति पाटनी परिवार द्वारा पारितोषिक वितरण किए गए भगवान पारसनाथ पर कमठ उपसर्ग नाटिका का भव्य मंचन 26 सितंबर को रात्रि 8:00 बजे तपोवन महिला मंडल द्वारा किया जाएगा
तपस्या करने वालों की कभी पराजय नहीं होती तपस्या करने वाले आत्मा की साधना में रहते हैं उन्हें विषय संताप से कोई मतलब नहीं होता वह संसार से विरक्ति मार्ग को पकड़ लेते हैं आज उपरोक्त विचार मुनि श्री सद्भाव सागर जी महाराज ने प्रवचन सभा में रखें उत्तम तपस्या धाम की पूजन संपन्न हुई जिसमें दर्शन पाटनी ज्योति पाटनी श्रीफल अर्पित किए 26 सितंबर को उत्तम त्याग धर्म की पूजा संपन्न होगी
श्री दिगंबर जैन मुनि संघ सेवा जागृति मंच के अध्यक्ष सुनील जैन ने बताया कि प्रतिदिन श्रद्धालुओं का सैलाब विद्यासागर तपोवन में उमड़ रहा है आज के कार्यक्रम में प्रदीप सरस्वती पाटनी अजय मीना दोसी जिनेंद्र बाकलीवाल विपिन चांदीवाल सुनील पालीवाल आदि उपस्थित थे