राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड जिला मुख्यालय ,अजमेर का जिला परिषद का वार्षिक अधिवेशन किशनगढ़ में आयोजित हुआ । रामदेव कालेल ने राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित एच डब्लू बी प्रशिक्षण को सफलता पूर्वक पूर्ण कर उत्कृष्ट कार्य किया । कालेल को स्काउट स्कार्फ पहनाकर व सर्टिफिकेट प्रदान कर सम्मानित किया। कार्यक्रम मे सहायक राज्य संघठन आयुक्त विनोद दत्त जोशी , सर्कल आर्गनेजर मनमोहन स्वर्णकार , पीसांगन सचिव नंदकिशोर वैष्णव , सत्यनारायण वैष्णव , प्रशिक्षण आयुक्त महेश चंद्र शर्मा सहित जिले के सम्मानित स्काउटर व गाइडर पदाधिकारियों ने भाग लिया।