प्रशासनिक अधिकारी रतनलाल मण्डावरिया को दी सेवानिवृति

सराधना विद्यालय ने प्रसाशनिक अधिकारी रतनलाल मण्डावरिया को सपरिवार धूमधाम से सेवानिवृति प्रदान की।
इस अवसर पर विद्यालय शिक्षक व आएं अतिथि भावुक नजर आये।
व्यावसायिक विभाग से आर एन रावत व मनोज शर्मा ने सेवानिवृति पर शुभकामनायें प्रेषित की। प्रधानाचार्य रेखा चौहान सहित शिक्षकों ने मण्डवरिया के उज्जवल भविष्य की कामना की इस दौरान शक्ति सिंह गोड़ वेद प्रकाश मेघराज मुंडवाड़िया वंदना शर्मा अश्विन चिड़ीवाल आदि ने माल्यार्पण कर विदा किया।

error: Content is protected !!