विश्व पर्यटन दिवस पर ट्रैवल फॉर लाइफ कार्यक्रम का वैश्विक लॉन्च
भारत के 108 प्रमुख स्थलों सहित ब्रम्हा मंदिर में स्वच्छता अभियान
भारत सरकार के पर्यटन मंत्रालय के तत्वावधान में बुधवार को विश्व पर्यटन दिवस पर ट्रैवल फॉर लाइफ कार्यक्रम के वैश्विक लॉन्च के अंतर्गत ब्रह्मा मंदिर में स्वच्छता अभियान आयोजित किया गया।
पर्यटन अधिकारी मोहिंदर डोरिया के बताया कि देश में पर्यटन क्षेत्र में स्थिरता को मुख्यधारा में लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने और स्थाई पर्यटन स्थलों का विकास करने के उद्देश्य से 15 सितंबर से 2 अक्टूबर तक देशभर में स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जा रहा है, जिसमें कई कार्यक्रम आयोजित किया जा रहे हैं।
राजस्थान पर्यटन एवं पृथ्वीराज फाउंडेशन की सहभागिता में बुधवार को संस्था के सदस्य एवं मंत्रालय द्वारा युवा क्लब में सम्मिलित पुष्कर के यूआरएम माध्यमिक विद्यालय के विद्यार्थी ब्रह्मा मंदिर के बाहर एकत्र हुए।
सदस्यों ने तीन समूह बना कर ब्रम्हा मंदिर के बाहर सीढ़ीयो, बरामदा, छत व पिछले भाग में सफाई कर संस्कृति के प्रति अपनी निष्ठा को प्रकट किया।
फाउंडेशन के सचिव दीपक शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि पर्यटन दिवस के अवसर पर भारत सरकार के पर्यटन मंत्रालय की ओर से इस लॉन्च के तहत देश के 108 प्रमुख धार्मिक एवं ऐतिहासिक स्थलों पर स्वच्छता अभियान कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है, जिसमे विश्व प्रसिद्द ब्रम्हा मंदिर भी सम्मिलित है।
इस अवसर पर फाउंडेशन के उपाध्यक्ष संजय शर्मा ने विद्यार्थियों को पृथ्वी के अनुकूल जीवनशैली अपनाने, यात्रा के दौरान जिम्मेदार व्यवहार, स्थानीय संस्कृति का सम्मान करने और अपनी विरासत के बारे में सीखने, एकल-उपयोग प्लास्टिक से बचने और प्राकृतिक विरासत का संरक्षण करने की शपथ दिलाई।
ब्रम्हा मंदिर के रमेश वैष्णव, प्रज्ञानपुरी, हरीश ने पर्यटन मंत्रालय की इस पहल को सकारात्मक बताते हुए सदस्यो का स्वागत किया। इस दौरान पंडित रविकांत शर्मा, अशोक टांक, संजय सेठी, प्रवीण वैष्णव, नदीम खान, कुसुम शर्मा, रिद्धि शर्मा ऋषि राज सिंह, नितिन सिंह, तेजपाल सिंह नरवर, ऋषभ प्रताप उपस्थित थे।
15 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक चल रहे स्वछता पखवाड़े के दौरान कई गतिविधिया आयोजित करेंगे और ब्रम्हा मंदिर में स्वछता के लिए शपथ भी लेंगे।