वार्ड नंबर 39 में विकास कार्यों का लोकार्पण

अजमेर । नगर निगम अजमेर में मनोनीत पार्षद सुनीता चौहान ने वार्ड नंबर 39 में कराए गए विकास कार्यों का लोकार्पण किया।
पार्षद सुनीता चौहान ने बताया कि वार्ड नंबर 39 में सीसी सड़क एवं सार्वजनिक विद्युत व्यवस्था की सहित लाखों रुपए के विकास कार्यों का आज लोकार्पण किया गया ।
लोकार्पण समारोह मे क्षेत्रीय नागरिकों ने पार्षद सुनीता चौहान राजस्थान ललित कला अकादमी की सदस्य ममता चौहान का बुके के देकर शॉल पहनाकर एवं अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के निवर्तमान महासचिव शिवकुमार बंसल महेश चौहान पार्षद प्रत्याशी राजकुमार बाकोलिया का साफा बनाकर एवं माल्यार्पण कर अभिनंदन किया।
इस अवसर पर ताराचंद दायमा मनोहर लाल दायमा मानमल प्रजापति पवनेश शर्मा हेमराज सिसोदिया शब्बीर खान मोहम्मद खान मनोहर सिंह मीरा देवी कमला देवी ओमवती प्रेम बाई सहित सैकड़ो क्षेत्रीय वासी मौजूद थे ।

error: Content is protected !!