बच्चों में आध्यात्मिक संस्कार जरूरी

अजमेर ,दिनांक 29 सितम्बर 2023, मीनू स्कूल चाचियावास व उम्मीद डे केयर ,पुश्कर के दिव्यांग बच्चों के लिए शैक्षणिक भ्रमण आयोजन लोक देवता श्री बाबा रामदेव मन्दिर खुण्डियावास में किया गया। प्रधानाध्यापक ईश्वर शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि भ्रमण के दौरान दिव्यांग बच्चों का स्वागत डाॅ. गोपाल बाहेती पूर्व विधायक पुष्कर क्षेत्र, आनन्दी लाल शर्मा नरवर काॅपरेटिव चेयरमेन, उमेश शर्मा शिक्षक युनियन अध्यक्ष, राहुल आर्य भिनाय कोटी, आनन्दी लाल षर्मा नरवर काॅपरेटिव चेयरमेन, सर्वेश्वर पारासर महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति संयोजक आदि द्वारा श्री मातृकृपा इण्डियन आॅयल नरवर पर अल्पाहार करवाकर किया गया । साथ ही वोकेशनल कक्षा के दिव्यांगजन ने पेट्रोल पम्प पर लेन देन कि प्रक्रिया समझी जिससे दिव्यांगजन को आजीविका की समझ बनेगी ।
पुजारी श्री सत्यनारायण प्रजापत ने बाबा रामदेव मन्दिर दर्शन और पूजा करवाकर मंगल कामना की जिसमें दिव्यांग बच्चों ने मेला ग्राउण्ड भ्रमण कर खरीददारी करना सीखा ओर आस-पास के पर्यावरण व बाजार के बारे में जाना है। बाबा राम सेवा समिति खुण्डियावास-हांसियावास से नटवर सिंह उदावत समिति कोषाध्यक्ष, अण्दाराम सिमार सचिव, गजराज सिंह, गोपी राम सिमार आदि ने दिव्यांग बच्चों को मन्दिर दर्शन में सहयोग कर अल्पाहार व प्रसाद वितरण कर सेवा कार्य किया। कोषाध्यक्ष ने उदबोदन के दौरान बताया कि दिव्यांगजन को मन्दिर दर्शन करवाने से सामाजिक व धार्मिक आध्यात्मिक संस्कार मिलते है। हमें दिव्यांग बच्चों की सेवा करना अच्छा लग रहा हैं ।

error: Content is protected !!