अजमेर : भगवंत युनिवर्सिटी अजमेर के फार्मेसी विभाग द्वारा फार्मेकोविजीलेंस सप्ताह के अंतर्गत महावीर इंटरनेशनल अजयमैरू केंद्र अजमेर ने रोको थेलेसीमिया पर सेमिनार का आयोजन भगवंत युनिवर्सिटी के सेमिनार हॉल मे करवाया । महावीर इंटरनेशनल अजयमैरू के चेयरमैन गजेंद्र पंचोली ने बताया कि इस सेमिनार के मुख्य वक्ता महावीर इंटरनेशनल अपेक्स के अंतरराष्ट्रिय महा सचिव वीर अशोक कुमार गोयल थे । अजयमैरू केंद्र के संरक्षक अशोक छाजेड़ व कमल गंगवाल ने बताया कि वीर अशोक कुमार गोयल ने भगवंत युनिवर्सिटी के छात्रों को थेलेसीमिया बीमारी के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी । इसकी किस प्रकार से रोकथाम की जा सकती है के बारे मे चर्चा करी । सचिव विजय जैन पांड्या ने बताया कि वीर अशोक गोयल अभी तक 100 से भी ज्यादा “रोको थेलेसीमिया सेमिनार” मे मुख्य वक्ता के रूप मे 17000 से भी ज्यादा लोगो को संबोधित कर चुके हैं । सह सचिव लोकेश जैन सोजतिया ने बताया कि महावीर इंटरनेशनल के अंतरराष्ट्रिय ट्रस्टी पदम चंद जैन ने भगवंत युनिवर्सिटी अजमेर के छात्रो को अपने उद्बोधन मे सीबीसी रक्त जांच कराने की सलाह दी । पद्मावती केंद्र की संरक्षक गुंजन माथुर ने कहा कि शादी से पहले जिस प्रकार जन्मपत्री का मिलान कराया जाता है उसी प्रकार से थेलेसीमिया की भी जांच लड़का व लड़की दोनो को ही करानी चाहिये । अगर दोनो मे से कोई भी थेलेसीमिया मेजर पाया जाये तो उन दोनो को वो शादी नही करनी चाहिए ।
भगवंत युनिवर्सिटी के उप कुलपति प्रो (डॉ) वीरेंद्र कुमार शर्मा ने अपने उद्बोधन मे कहा कि यह बहुत ही घातक जानलेवा बीमारी है । इसकी रोकथाम ही इसका इलाज है । प्रो वाइस चांसलर प्रो (डॉ) अमिताभ वाही ने मेहमानो का स्वागत माला, दुपट्टा, व पुष्प बुके देकर किया ।
फार्मेसी विभाग के विभागाध्यक्ष बुध राम ने फार्मेकोविजीलेंस सप्ताह मे होने वाली सारी गतिविधियों की जानकारी दी । असिस्टेंट प्रोफेसर संभव लोढ़ा ने दोनो वक्ताओ को अपने विभाग का निरीक्षण करवाया व युनिवर्सिटी मे चल रहे पाठ्यक्रमो की जानकारी दी ।
कार्यक्रम का संचालन फार्मेसी की छात्रा ताविषी शर्मा ने किया ।
डीन रिसर्च डॉ पूर्णिमा श्रीवास्तव ने अपने धन्यवाद उद्बोधन मे मुख्य वक्ता अशोक गोयल व वक्ता पदम चंद गोयल को इस सेमिनार मे छात्रों को थेलेसीमिया के बारे में जानकारी देने के लिए धन्यवाद दिया । साथ ही उन्होने अजयमैरू केंद्र के चेयरमैन गजेंद्र पंचोली जो कि भगवंत युनिवर्सिटी मे ट्रेनिंग व प्लेसमेंट अधिकारी भी है को धन्यवाद दिया कि उन्होने इन दोनो वक्ताओ को युनिवर्सिटी मे आमंत्रित किया ।
इस सेमिनार मे भगवंत युनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार डॉ पवन कुमार, असिस्टेंट डायरेक्टर डॉ कोमल अलवानी, परीक्षा नियंत्रक डॉ सुनीता सिन्हा, सहायक परीक्षा नियंत्रक अमीत चौधरी, फार्मेसी विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर देवेंद्र, हंसा चौधरी, मनिका कुलश्रेष्ठ, लॉ विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ दुष्यंत, डॉ संजय चौधरी, ब्रजेश कंवर, चेतना चौधरी, शिक्षा विभागाध्यक्ष डॉ संजय गोतम, डॉ साक्षी शर्मा, पूर्णिमा कौशिक, मैनेजमेंट विभागाध्यक्ष डॉ जतीन यादव, बीपीटी विभागाध्यक्ष डॉ महेंद्र, डॉ हंसा, डॉ साधना व अन्य विभागो के विभागाध्यक्ष, प्रोफेसर, मार्केटिंग व एडमिशन विभाग के सुभाष कंवरिया,अभिनंदन पारिक व अन्य कर्मचारियों ने सहभागिता करी ।
महावीर इंटरनेशनल अजयमेरू केंद्र से अशोक छाजेंड़, कमल गंगवाल, गजेंद्र पंचोली, विजय जैन पांड्या, लोकेश जैन सोजतिया, रविंद्र लोढ़ा इत्यादि उपस्थित थे ।