*अणुव्रत विश्व भारती द्वारा राष्ट्र व्यापी अणुव्रत उदबोधन सप्ताह का आयोजन 1 अक्टूबर से*

आचार्य तुलसी द्वारा उद्घोषित अणुव्रत आंदोलन के गौरवशाली 75 वर्ष पूरे होने के अवसर पर अणुव्रत विश्व भारती द्वारा अणुव्रत अमृत महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है, इसके अंतर्गत दिनांक 1 अक्टूबर से 7 अक्टूबर तक पूरे राष्ट्र में अणुव्रत उदबोधन सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है, स्थानीय अणुव्रत समिति के अध्यक्ष बी. एल.सामरा ने यह जानकारी देते हुए बताया कि प्रथम दिन सांप्रदायिक सौहार्द दिवस के रूप में मनाया जाएगा और 2 अक्टूबर को अहिंसा दिवस, 3 अक्टूबर को अणुव्रत प्रेरणा दिवस, 4 अक्टूबर को पर्यावरण शुद्धि दिवस,5 अक्टूबर को नशा मुक्ति दिवस,6 अक्टूबर को अनुशासन दिवस और 7 अक्टूबर जीवन विज्ञान दिवस के रूप में मनाया जाएगा। इस दौरान अनेक शिक्षण संस्थानों एवं विद्यालय में कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

error: Content is protected !!